Psychological Horror Thriller Ban Movie: ऐसी कई फिल्में हैं, जिनको रिलीज से पहले या बाद में काफी विवादों को सामना करना पड़ा. जिनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गईं तो कुछ का असफलता का भी सामना करना पड़ा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. उसको लेकर इतना बवाल मचा कि 18 देशों में उसे हाथों-हाथ बैन कर दिया. लेकिन बावजूद इसके उनकी कमाई में कोई फर्क नहीं पड़ा और उसने उस साल रिकॉर्ड तोड़ कमाई की.
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में हैं, जिनको लेकर किसी न किसी तरह का विवाद होता रहता है और उनको बैन करने तक की मांग की जाती है. लेकिन आज हम आपको 16 साल पुरानी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लेकर विवाद भी खूब हुआ था और इसको एक या दो नहीं बल्कि 18 देशों में बैन कर दिया गया था और आज तक ये फिल्म वहां बैन है. हालांकि, पहले इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल था, लेकिन बाद में इसको ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया, लेकिन 18 साल से ज्यादा वाले ही इसे देख सकते हैं.
हम यहां 16 साल पहले 2009 में रिलीज हुई 'एंटीक्राइस्ट' की बात कर रहे हैं. इस फिल्म को लार्स वॉन ट्रायर ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में विलेम डेफो और चार्लोट गेन्सबर्ग जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में एक ऐसे कपल के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो अपने छोटे से बेटे को मौत से खुद को उभारने के लिए जंगल के ट्रिप पर जाते हैं. लेकिन वहां हालात और खतरनाक हो जाते हैं. वाइफ, जो प्रिपरेशन और हाइपरसेक्सुअल डिसऑर्डर जैसी बीमारियों का सामना कर रही होती है, खुद और अपने पति को नुकसान पहुंचाती है.
इस फिल्म की कहानी को चार चैप्टर्स में बांटा गया है, जिनमें उनकी धीरे-धीरे बदलती जिंदगी को दिखाया गया है. इस फिल्म को रिलीज के साथ ही 18 देशों में बैन कर दिया गया था. जिसके पीछे की वजह हैं इसमें दिखाए गए विवादित बोल्ड सीन और कुछ ऐसे सीन, जिनकों देखने के बाद किसी का भी दिल और दिमाग हिल सकता है और ये फिल्म उनके दिमाग पर अच्छा खासा गंभीर असर डाल सकती है. भले ही ये फिल्म कई तरह की साइकोलॉजिकल बीमारियों को उजागर करती है, लेकिन इसके बोल्ड सीन देखने लायक नहीं हैं.
इस फिल्म की एक खास बात ये भी है कि भले ही इसको 18 देशों में बैन कर दिया गया है, लेकिन बावजूद इसके इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए खूब पैसा कमाया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विलेम डेफो और चार्लोट गेन्सबर्ग की इस फिल्म का बजट लगभग $11 मिलियन था, जो भारतीय रुपये में लगभग 95.61 करोड़ रुपये होता है और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग $21.7 मिलियन की कमाई की, जो भारतीय रुपये में लगभग 188.38 करोड़ रुपये होता है.
इस फिल्म में कुछ इतने भयानक सीन भी हैं, जो इसको साइकोलॉजिकल ड्रामा कैटेगरी के साथ-साथ हॉरर कैटेगरी में भी जोड़ती है. फिल्म के कुछ सीन आपको बुरी तरह से डरा सकते हैं. हालांकि, फिल्म को रेटिंग भी काफी शानदार मिली है. इसको IMDb पर 10 में से 6.6 की रेटिंग मिली है. अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो रक देख सकते हैं. लेकिन इसको देखने के लिए आपको पहले इसे रेंट पर लेना होगा. वो भी अगर आप 18 साल के हैं तो और आप इसे सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़