RN Ravi Tamilnadu: राज्यपालर ने यह भी सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में ‘भारतियार पीठ’ की स्थापना करवाई, तो तमिलनाडु में ऐसी पहल क्यों नहीं हो रही? राज्यपाल ने कहा कि महाकवि भारतियार लोगों के दिलों में बसते हैं.
Trending Photos
Tamil language debate: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने उन लोगों पर निशाना साधा है, जो तमिल भाषा और संस्कृति के संरक्षण की बातें तो करते हैं, लेकिन वास्तव में उनका कोई ठोस योगदान नहीं होता. उन्होंने ऐसे दावों को ‘खोखली बयानबाजी’ करार दिया और कहा कि तमिल साहित्य की समृद्ध विरासत को संजोना और आगे बढ़ाना ही इसका असली सम्मान है.
भारतियार की प्रतिमा स्थापित की गई..
राज्यपाल ने महाकवि सुब्रमण्यम भारती की कृतियों के संकलन में योगदान देने वाले सीनी विश्वनाथन को पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर सम्मानित करते हुए कहा कि राजभवन की पहल पर भारतियार की प्रतिमा स्थापित की गई, निबंध प्रतियोगिता कराई गई और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में दरबार हॉल का नाम बदलकर ‘भारतियार मंडपम’ रखा गया. उन्होंने भारतियार की रचनाओं का अन्य भारतीय भाषाओं में अनुवाद कराने की जरूरत पर जोर दिया.
रवि ने यह भी सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में ‘भारतियार पीठ’ की स्थापना करवाई, तो तमिलनाडु में ऐसी पहल क्यों नहीं हो रही? उन्होंने दावा किया कि राज्य के विश्वविद्यालयों में भारतियार को समर्पित योजनाओं को लागू करने की इच्छाशक्ति दिखाने के बावजूद, कई कुलपतियों को दबाव और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है.
राज्यपाल ने कहा कि महाकवि भारतियार लोगों के दिलों में बसते हैं लेकिन तमिलनाडु में कुछ तत्व उनके योगदान को नजरअंदाज करने और उनकी विरासत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे ‘अंधराष्ट्रवादी पारिस्थितिकी तंत्र’ पर नाराजगी जताई, जो निरंतर उपेक्षा और शत्रुता के जरिए भारतियार की विरासत को कमजोर करना चाहता है. एजेंसी इनपुट