न तिवारी, न वर्मा, बीजेपी ने क्यों सौंपी रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान, जानें 5 बड़े कारण
Advertisement
trendingNow12652936

न तिवारी, न वर्मा, बीजेपी ने क्यों सौंपी रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान, जानें 5 बड़े कारण

CM Rekha Gupta: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद से ही लगातार सीएम फेस को लेकर चर्चा बनी हुई थी. कई अफवाहों पर विराम लगाते हुए भाजपा ने आज रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम घोषित किया. मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा जैसे बड़े धुरंधर को पीछे छोड़ते हुए रेखा गुप्ता को सीएम बनाकर भाजपा ने क्या संदेश दिया आइए जानते हैं. 

न तिवारी, न वर्मा, बीजेपी ने क्यों सौंपी रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान, जानें 5 बड़े कारण

CM Rekha Gupta: दायरों में रहो, दुपट्टा सर से हटना नहीं चाहिए, घुंघट के अंदर रहो, घर की चौखट मत लांघना, ऐसे तमाम झंझावतों को बंद कमरे में झेलने वाली महिलाएं अब सशक्त भारत की मजबूत आवाज बन रहीं हैं...इसका एक और उदाहरण आज दिल्ली में देखने को मिला. विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद से लगातार सीएम फेस को लेकर चर्चा हो रही थी. इसमें मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा सहित कई बड़े चेहरों का नाम चल रहा था. मनोज तिवारी सांसद हैं वहीं प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हराया था. पर पर्यवेक्षक ने तिवारी, वर्मा को पीछे छोड़ते हुए रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगाकर दिल्ली की गद्दी को उन्हें सौंप दिया. रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम बनाकर भाजपा ने क्या संदेश दिया है आइए जानते हैं. 

दिल्ली में महिला सीएम
दिल्ली में रेखा गुप्ता को सीएम बनाने की वजह में सबसे बड़ी वजह महिला फेस है. इससे पहले दिल्ली में कई महिला सीएम हो चुकी हैं. रेखा गुप्ता सीएम बनने वाली चौथीं महिला हैं. 12 अक्टूबर 1998 से 3 दिसंबर 1998 तक भाजपा ने सुषमा स्वराज को दिल्ली का सीएम बनाया था. इसके अलावा 3 दिसंबर 1998 से लेकर 29 नवंबर 2008 से 28 दिसंबर 2013 तक शीला दीक्षित सीएम रह चुकीं हैं. साथ ही साथ बता दें कि आप ने आतिशी को सीएम बनाया था. 

व्यापारियों को टारगेट
भाजपा ने रेखा गुप्ता को सीएम बनाकर एक साथ कई संदेश दिया है. रेखा को सीएम बनाकर भाजपा ने व्यापारी वर्ग को भी भाजपा ने रेखा गुप्ता के जरिए साधने का काम किया है. दिल्ली में काफी ज्यादा संख्या में बिजनेसमैन हैं. रेखा के नाम का ऐलान होते ही व्यापारियों में काफी ज्यादा उत्साह देखा गया था.

बिहार विधानसभा पर फोकस
रेखा गुप्ता का सीएम बनने का संदेश दूसरे राज्यों में भी जाएगा. इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में महिला के सीएम बनने के बाद इसका असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है. बता दें कि भाजपा लगातार महिलाओं के हितों की बात करती आ रही है. ऐसे में भाजपा का फोकस महिला वोटरों पर है. 

RSS में रही हैं सक्रिय
रेखा गुप्ता के सीएम बनने में RSS की भी भूमिका मानी जा रही है. बता दें ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से भी जुड़ी रही हैं. महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए, उन्होंने “सुमेधा योजना” जैसी पहल शुरू की, जिसने आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता की.

विद्यार्थी परिषद से जुड़ा है नाता
रेखा गुप्ता के जरिए भाजपा ने युवाओं को भी साधा है. रेखा ने अपने राजनीति की शुरूआत अखिल विद्यार्थी परिषद से की थी. रेखा गुप्ता साल 1996-1997 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष बनीं. वह 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से दिल्ली पार्षद चुनाव के लिए चुनी गईं.

यह भी पढ़ें:- रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, जानें परवेश को क्या मिला?

यह भी पढ़ें- Delhi CM Rekha Gupta: ऐलान 8 बजे,  लेकिन सासु मां ने एक घंटे पहले दे दिया था इशारा

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news