PM मोदी और अमित शाह ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- आतंक के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस'
Advertisement
trendingNow12645576

PM मोदी और अमित शाह ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- आतंक के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस'

Pulwama Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पुलवामा हमले के शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही अमित शाह ने कहा है कि आतंकवाद पूरी मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है और पूरा विश्व इसके खिलाफ एकजुट है.

PM मोदी और अमित शाह ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- आतंक के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस'

Pulwama Attack: आज 14 फरवरी को पुलवामा हमले में बड़े आतंकी हमले की छठी वर्षगांठ है, जिसे भारत के इतिहास में एक काले दिन के रूप में याद किया जाता है. इस दिन 2019 में देश ने अपने सबसे खतरनाक आतंकवादी हमलों में से एक का सामना किया. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमलावर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी है. 

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार जवानों को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण की तारीफ की. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,'2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि. आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी.'

अमित शाह ने बताया कायराना हमला

गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी, कहा मोदी सरकार आतंकवादियों को 'नष्ट' करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में हिंदी में कहा,'एक कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.' 

आतंक के खिलाफ 'जीरे टॉलरेंस'

शाह ने आगे कहा कि गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद पूरी मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है और पूरा विश्व इसके खिलाफ एकजुट है. गृह मंत्री ने कहा,'चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के साथ अभियान चलाकर उन्हें पूरी तरह से नष्ट करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.' 

40 जवान हुए थे शहीद

बता दें कि आज ही के दिन 2019 को आत्मघाती हमलावर ने एक बस को निशाना बनाया, जिसके नतीजे में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. यह बस जम्मू से एनएच 44 पर श्रीनगर जा रहे 2500 अर्धसैनिक बलों और 78 वाहनों के बड़े काफिले का हिस्सा थी. हमलावर की पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके के काकापोरा के स्थानीय कश्मीरी जिहादी आदिल अहमद डार के रूप में हुई है. वह पाकिस्तान में मौजूद आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था. भारतीय वायुसेना ने बालाकोट आतंकी शिविर को नष्ट किया पुलवामा हमले के जवाब में 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर हवाई हमले कर आतंकी कैंपं को तबाह कर दिया था. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news