14th February Weather: मौसम ने एक बार फिर हल्की सी करवट बदली है. गुरुवार की शाम एक बार फिर से ठंडी हवाओं ने लोगों को सर्दी का एहसास करा दिया. जबकि पिछले कुछ दिनों से दिन भी जबरदस्त धूप देखने मिल रही थी और रात में ठंड से राहत थी.
Trending Photos
14 फरवरी का मौसम: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में गुरुवार की शाम एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बदलता हुआ दिखाई दिया. पिछले कुछ दिनों से गर्माहट का एहसास होने लगा था लेकिन गुरुवार की शाम को हवाओं की वजह से एक बार फिर ठंडी बढ़ने लगी. फिलहाल उत्तर भारत में तेज पछुआ हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में शुष्की नजर आ रही है. IMD के मुताबिक 14 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की बात कही है, जिसके असर कई राज्यों में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है.
राजधानी दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो गुरुवार को कम से कम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 14 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. जिससे बादलों के छाए रहने का संकेत है. हालांकि मौसम में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि मौसम विभाग ने तापमान में किसी भी तरह की बढ़ोतरी का अंदेशा जाहिर नहीं किया है.
जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर में 15 फरवरी तक तामपान जमाव बिंदु से नीचे ही रहने का अनुमान जाहिर किया है. साथ ही 16 फरवरी तक घाटी के मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि दिन में धूप निकलने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में श्रीनगर में माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. हिमाचल में भी कुछ जगहों पर बर्फबारी जारी है. रोहतांग दर्रा समेत राज्य की ऊंची चोटियों पर पिछले कई दिनों से बर्फबारी जारी है और कोल्ड डे जैसे हालात बने हुए हैं.
राजस्थान में मौसम शुष्क रहने के बीच फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार सुबह तक 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 32.0 डिग्री सेल्सियस और निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग के मुताबिक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15 से 17 फरवरी तक आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है. राज्य के उत्तरी भागों में 16 फरवरी को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.