UAE में सबसे ज्यादा, सऊदी अरब में 12… विदेशी सरजमीं पर 54 भारतीयों को मौत की सजा
Advertisement
trendingNow12645118

UAE में सबसे ज्यादा, सऊदी अरब में 12… विदेशी सरजमीं पर 54 भारतीयों को मौत की सजा

Foreign Courts Death Sentence: विदेशी सरजमीं पर 54 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई गई है. यह जानकारी विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में गुरुवार को दी. सबसे ज्यादा 29 भारतीय नागरिकों को संयुक्त अरब अमीरात में मौत की सजा सुनाई गई है.

UAE में सबसे ज्यादा, सऊदी अरब में 12… विदेशी सरजमीं पर 54 भारतीयों को मौत की सजा

Delhi News: दुनियाभर में मौत की सजा के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, खासतौर पर विदेशी सरजमीं पर मौत की सजा पाने वालों की संख्यां में इजाफा हुआ है. भारत के 54 नागरिकों को विदेशी अदालतों ने मौत की सजा सुनाई है. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में गुरुवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के लिखित जवाब के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात में 29 भारतीय, सऊदी अरब में 12, कुवैत में तीन और कतर में एक भारतीय को मौत की सजा सुनाई गई है.

दरअसल, केंद्र सरकार से सवाल पूछा गया था कि क्या यमन की अदालत द्वारा मौत की सजा पाने वाली निमिशा प्रिया की जान बचाने के लिए केंद्र सरकार कोई उपाय कर रही है? इसके साथ ही यह पूछा गया था कि विदेशी अदालतों द्वारा मौत की सजा पाने वाले भारतीय नागरिकों की कुल तादाद कितनी है?

इस सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय सदन में लिखित जवाब में  विदेशी अदालत के द्वारा मौत की सजा पाने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या की जानकारी दी है. मंत्री ने अपने जवाब में कहा, ‘मंत्रालय के पास उपलब्ध सूचना के मुताबिक, विदेशी अदालतों ने 54 भारतीय नागरिकों को मौत की सजा सुनाई है.’ 

यह पूछे जाने पर कि सरकार ऐसे नागरिकों के जीवन को बचाने के लिए क्या सक्रिय उपाय करती है, सिंह ने कहा, ‘भारत सरकार विदेशों में भारतीयों के कल्याण को उच्च प्राथमिकता देती है और संकट में पड़ने वाले लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करती है, जिसमें निमिषा प्रिया का मामला भी शामिल है. सरकार इस मामले में हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है.’

UAE में सबसे ज्यादा भारतीयों को मिली मौत की सजा
मंत्रालय से बहरीन, इराक, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीयों की कुल संख्या के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इन देशों के आंकड़े साझा किए जिसके अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में 29, सऊदी अरब में 12, कुवैत में तीन और कतर में एक भारतीय नागरिक को मौत की सजा सुनायी गयी है.

उन्होंने कहा, ‘विदेश में भारतीय मिशन या पोस्ट सजा पाए भारतीय नागरिकों को हरसंभव सहायता मुहैया कराते हैं. भारतीय मिशन जेलों का दौरा करके और संबंधित विदेशी देशों के अदलातों, जेलों, लोक अभियोजकों और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ उनके मामलों पर अनुवर्ती कार्रवाई करके राजनयिक पहुंच प्रदान करते हैं. जेल में बंद भारतीय नागरिकों को अपील दायर करने, दया याचिका दायर करने सहित विभिन्न कानूनी उपायों की तलाश में भी मदद की जाती है.’

विदेशी जेलों में 10,152 विचाराधीन भारतीय कैदी
एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय के पास जो जानकारी उपलब्ध है उसके अनुसार मौजूदा वक्त में विदेशी जेलों में विचाराधीन कैदियों समेत भारतीय कैदियों की कुल तादाद 10,152 है. उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में विदेशी जेलों में विचाराधीन कैदियों समेत भारतीय कैदियों की कुल संख्या 10,152 है.’ मंत्रालय के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार विदेशी जेलों में बंद भारतीय विचाराधीन कैदियों की संख्या फिलहाल 2,684 है. ( भाषा इनपुट के साथ )

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news