13 February Breaking News: पीएम मोदी अमेरिका दौरे परे हैं, इस दौरान उन्होंने ट्रंप, एलन मस्क और अमेरिका के NSA समेत कई दिग्गजों से मुलाकात की. पीएम मोदी के दौरे के अलावा देश-दुनिया की अन्य तमाम बड़ी खबरों के लिए हमारे इस पेज के साथ बने रहें.
Trending Photos
14 फरवरी की बड़ी खबरें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की. इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ भी की. साथ ही भारत-अमेरिके रिश्तों को और मजबूत बनाने के लिए दोनों नेताओं ने कई समझौते भी किए हैं. इस मौके पर ट्रंप ने ऐलान किया है कि उनके प्रशासन ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में अपनी भूमिका के लिए भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा वांछित तहव्वुर राणा को भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है. पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स में एक महानगरीय हिरासत केंद्र में बंद है. उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा माना जाता है, जो 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है.