Aaj Ki Taza Khabar Live: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कोयला खदान के पास बड़ा धमाका, 11 मजदूरों की मौत
Advertisement
trendingNow12645425

Aaj Ki Taza Khabar Live: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कोयला खदान के पास बड़ा धमाका, 11 मजदूरों की मौत

13 February Breaking News: पीएम मोदी अमेरिका दौरे परे हैं, इस दौरान उन्होंने ट्रंप, एलन मस्क और अमेरिका के NSA समेत कई दिग्गजों से मुलाकात की. पीएम मोदी के दौरे के अलावा देश-दुनिया की अन्य तमाम बड़ी खबरों के लिए हमारे इस पेज के साथ बने रहें. 

Aaj Ki Taza Khabar Live: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कोयला खदान के पास बड़ा धमाका, 11 मजदूरों की मौत
LIVE Blog

14 फरवरी की बड़ी खबरें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की. इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ भी की. साथ ही भारत-अमेरिके रिश्तों को और मजबूत बनाने के लिए दोनों नेताओं ने कई समझौते भी किए हैं. इस मौके पर ट्रंप ने ऐलान किया है कि उनके प्रशासन ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में अपनी भूमिका के लिए भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा वांछित तहव्वुर राणा को भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है. पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स में एक महानगरीय हिरासत केंद्र में बंद है. उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा माना जाता है, जो 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. 

14 February 2025
13:59 PM

पाकिस्तान में धमाका, 11 मजदूरों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के जिला हरनाई में हए एक धमाके से 11 मजदूरों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक हरनई के शाहराग इलाके में कोयला खदान में काम कर रहे मजदूरों को ले जा रहे एक वाहन के पास धमाका हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

पुलिस का कहना है कि विस्फोट में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और विस्फोट स्थल को अपने कब्जे में लेकर साक्ष्य एकत्र करना शुरू कर दिया है. डिप्टी कमिश्नर हरनाई ने बताया कि शाहराग इलाके में हुए विस्फोट में 9 मजदूरों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में 2 और मजदूरों ने दम तोड़ दिया.

13:58 PM

हमने कसाब को रखा. हम तहव्वुर राणा भी रख सकते हैं

दिल्ली: यह पूछे जाने पर कि क्या मुंबई की जेलें तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पण के बाद रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षित हैं, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा,'हमने कसाब को रखा. हम उसे (तहव्वुर राणा) भी रख सकते हैं.'

12:03 PM

अमित शाह की देवेंद्र फडणवीस के साथ मीटिंग

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की.

11:14 AM

न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के बाहर लोगों की भीड़

मुंबई, RBI के ज़रिए सभी कारोबार बंद करने का नोटिस जारी करने के बाद न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर लोग जमा हुए. बैंक की ग्राहक सीमा वाघमारे कहती हैं,'हमने कल ही पैसे जमा किए थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा. उन्हें हमें बताना चाहिए था कि ऐसा होने वाला है. वे कह रहे हैं कि हमें 3 महीने के अंदर हमारा पैसा मिल जाएगा. हमें EMI चुकानी है, हमें नहीं पता कि हम यह सब कैसे करेंगे.'

10:23 AM

पूजा खेडकर सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व आईएएस ट्रेनी अधिकारी पूजा खेडकर को गिरफ्तारी से संरक्षण देने के अपने अंतरिम आदेश को आगे बढ़ा दिया है. पूजा पर आरोप है कि उन्होंने 2022 संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए पात्रता प्राप्त करने के लिए अपने दस्तावेजों में जालसाजी की है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को केडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए और समय दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केडकर से जांच में सहयोग करने को भी कहा है.

09:48 AM

जहां जाम होगा-अधिकारियों से सवाल होगा

महाकुंभ में यातायात प्रबंधन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं. सीनियर अधिकारी खुद सड़क पर उतरें. प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जिले, अयोध्या वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी ट्रैफिक जाम नहीं होना चाहिए. हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें. जहां भी ट्रैफिक जाम होगा, वहां अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी.

09:21 AM

किसान और सरकार की मीटिंग

केंद्र सरकार के साथ आज होने वाली बैठक में किसानों का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा. बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों को हल किया जाएगा.

08:58 AM

मोहल्ला क्नीनिक का बदलेगा नाम

दिल्ली के नए स्वास्थ्य मंत्री से मोहल्ला क्लीनिक की स्थिति और उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तब्दील किया जा सकता है या नहीं, इस बारे में रिपोर्ट मांगी जाएगी. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जनवरी में निजी प्रयोगशालाओं को फायदा पहुंचाने के लिए मोहल्ला क्लीनिक के ज़रिए फर्जी जांच सुझाए जाने के आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया था.

08:55 AM

पुलवामा की बरसी पर अमित शाह का ट्वीट

साल 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. आतंकवाद समूची मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और इसके खिलाफ पूरी दुनिया संगठित हो चुकी है. चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति से अभियान चलाकर उनके समूल नाश के लिए संकल्पित है.

08:44 AM

पुलवामा के शहीदों को पीएम की श्रद्धांजलि

पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया,'2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें श्रद्धांजलि. आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी.'

08:15 AM

अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

वाशिंगटन डीसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अपनी अमेरिका यात्रा के समापन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए.

07:30 AM

वक्फ जेपीसी पर क्या बोले J&K कांग्रेस अध्यक्ष

उधमपुर: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर JPC रिपोर्ट पर J&K के कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा,'प्रस्तावना राष्ट्र के लोगों के लिए मार्गदर्शक रेखा है, जो कहती है कि यहां हर धर्म, समुदाय और संप्रदाय आजाद है. अगर उस स्वतंत्रता का कोई विरोध है तो यह असंवैधानिक है. मेरा मानना ​​है कि यह विधेयक समुदायों के बीच मतभेदों को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. यह केवल नफरत फैलाएगा.'

07:28 AM

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़

महाकुंभ2025: त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.

07:25 AM

रूस यूक्रेन पर क्या बोले ट्रंप?

वाशिंगटन, डीसी: जब उनसे उनके इस बयान के बारे में पूछा गया कि यूक्रेन को NATO सदस्यता का विचार छोड़ देना चाहिए और रूस को क्या छोड़ना चाहिए, तो अमेरिकी ट्रंप ने कहा,'रूस ने खुद को ऐसी हालात में डाल लिया है, जिसके बारे में मुझे लगता है कि वे ऐसा नहीं करना चाहते. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ऐसा नहीं होता और ऐसा 4 साल तक नहीं हुआ. ट्रंप के शासन में रूस ने कुछ भी नहीं खोया और यूक्रेन ने भी कुछ नहीं खोया...जब आप यूक्रेन और उस गड़बड़ी को देखते हैं जिसमें वे हैं, तो इसे समाप्त किया जाना चाहिए और रोका जाना चाहिए. रूस ने इलाके के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है और उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से पहले दिन से ही कहा है कि वे यूक्रेन को NATO में नहीं रख सकते, उन्होंने यह बहुत दृढ़ता से कहा. मुझे लगता है कि यही वह वजह थी जिसने जंग शुरू की. मैंने उस बिंदु से शुरुआत की. अगर वे बेहतर सौदा कर सकते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं. मैं चाहता हूं कि खून-खराबा बंद हो. बातचीत अभी यह कहने के लिए बहुत जल्दी है कि क्या होने वाला है. हो सकता है, रूस बहुत कुछ छोड़ दे.'

07:22 AM

ट्रंप मोदी को क्या गिफ्ट दिया?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 फरवरी को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें 'अवर जर्नी टुगेदर' किताब भेंट की.

fallback

07:21 AM

तहव्वुर राणा को ट्रंप ने बताया सबसे बुरा इंसान

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,'आज मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक और मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक को भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है. इसलिए वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है.' जनवरी में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी क्योंकि उसने मामले में उसकी समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया था. भारत ने पिछले महीने कहा था कि वह राणा के जल्द प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news