Omar Abdullah: शब-ए-बरात के मौके पर एक बार फिर श्रीनगर की ग्रैंड मस्जिद में नमाजियों को नमाज नहीं पढ़ने दी गई. 2019 के बाद से हर साल इस खास रात को होने वाली खास इबादत के मौके पर पुलिस मस्जिद में ताला लगा देती है. इसको लेकर उमर अब्दुल्लाह भी भड़क गए हैं.
Trending Photos
Srinagar Grand Mosque: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में शब-ए-बरात की रात को होने वाली सामूहिक नमाज की अनुमति नहीं दी. इसके साथ ही पुलिस ने मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद भी कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह कानून-व्यवस्था पर भरोसे की कमी को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि जामिया मस्जिद को बंद करना यह दिखाता है कि प्रशासन को खुद पर और लोगों पर भरोसा नहीं कि माहौल शांतिपूर्ण बना रहेगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि श्रीनगर के लोगों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था.
It is very unfortunate that the security establishment has taken the decision to seal the historic Jamia Masjid, Srinagar on one of the holiest nights in the Islamic calendar - #shabebaraat. This decision betrays a lack in confidence in the people & a lack of confidence in the…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 13, 2025
मस्जिद की देखरेख करने वाले अंजुमन औकाफ ने बताया कि गुरुवार दोपहर को पुलिस ने नमाजियों को मस्जिद खाली करने के लिए कहा और इसके बाद दरवाजे बंद कर दिए. पुलिस ने उन्हें बताया कि शब-ए-बरात की रात को होने वाली स्पेशल नमाज की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके अलावा मीरवाइज उमर फारूक जो परंपरागत रूप से इस मौके पर नमाज की इमामत (नेतृत्व) करते हैं, उन्हें गुरुवार सुबह से ही घर में नजरबंद कर दिया गया.
यह लगातार छठा साल है जब पुलिस ने जामिया मस्जिद में शब-ए-बरात की नमाज नहीं होने दी है. 2019 के बाद से ही यह नमाज नहीं होने दी जा रही है. अंजुमन औकाफ ने इस पाबंदी को दमनकारी कदम बताया और कहा कि जब भी कोई बड़ा धार्मिक मौका आता है, मस्जिद आने वाले हजारों लोगों को मायूसी झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि बार-बार इस तरह की पाबंदियां लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ उनके बुनियादी धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन भी हैं.
इस पूरे मामले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया लेकिन कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शब-ए-बरात की मुबारकबाद दी और शांति, खुशहाली व समृद्धि की कामना की.