प्रेमानंद महाराज के नाम पर ठगी, भक्तों के लिए जारी हुई एडवाइजरी, कही गई ये बात
Advertisement
trendingNow12646721

प्रेमानंद महाराज के नाम पर ठगी, भक्तों के लिए जारी हुई एडवाइजरी, कही गई ये बात

DNA Analysis: प्रेमानंद महाराज के नाम पर ठगी हो रही है, जिसतके बाद भक्तों के लिए एडवाजरी जारी कर दी गई है. एडवाजरी में ये बात कही गई है. 

प्रेमानंद महाराज के नाम पर ठगी, भक्तों के लिए जारी हुई एडवाइजरी, कही गई ये बात

DNA Analysis: एक कहावत आपने सुनी होगी कि 'गांव बसता नहीं है कि लुटेरे पहले चले आते हैं'. लेकिन जब नाम प्रेमानंद महराज का हो तो आप समझ सकते हैं कि भक्तों की आस्था का कुनबा कितना बड़ा होगा और इस कुनबे को धोखा देने की कैसी कैसी कोशिश की जाती होगी. मथुरा में प्रेमानंद महाराज के नाम पर लोगों ने अपना अलग ही धंधा खोल रखा है. श्री हित राधा केली कुंज और प्रेमानंद महाराज के जरिए लोग भक्तों से मोटी वसूली की कोशिश कर रहे हैं और जब ये खबर प्रेमानंद जी को लगी तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए भक्तों के लिए एडवाजरी जारी कर दी. क्या है प्रेमानंद जी की एडवाइजरी और क्या है ठगों का पूरा खेल आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताते हैं.

एडवाइजरी में कही गई ये बात 

  • श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम, वृंदावन (उत्तरप्रदेश) की अन्य कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई शाखा नहीं है. 
  • श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का भूमि/फ्लैट/प्लॉट एवं भवन निर्माण आदि का विक्रय (Sale) का कार्य नहीं किया जाता है. 
  • आश्रम का कहीं भी, किसी भी प्रकार का होटल/रेस्टोरेंट/ ढाबा / यात्री विश्राम स्थल /चिकित्सालय / गुरुकुल / विद्यालय नहीं है. आश्रम की कोई भी गौशाला नहीं है.
  • आश्रम की किसी प्रकार की कण्ठी-माला, छवि, पूजा-श्रृंगार सामग्री आदि की कोई भी दुकान (Online & Offline Shop) नहीं है. 
  • आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का विज्ञापन (Advertisement) नहीं किया जाता है. 
  • आश्रम परिसर में एकान्तिक वार्तालाप, सत्संग, कीर्तन एवं वाणी पाठ में सम्मलित होना एकदम निःशुल्क (Free) है. जिसके लिए एक दिन पहले आश्रम में आकर नाम लिखवाना अनिवार्य है. 

दुकानों की लंबी कतार
दरअसल श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के आसपास दुकानों की लंबी कतार लगी हुई है. ये तमाम लोग प्रेमानंद महाराज की तस्वीरें, किताबों और कंठी माला के नाम पर अपना धंधा जमा चुके हैं. भक्त भी आश्रम के आसपास मौजूद दुकानों से सामान खरीदते हैं.बता दें कि महाराज की पॉपुलैरिटी पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. बड़े बड़े नाम उनके दर्शन करने के लिए आश्रम पहुंचे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज के करोड़ों फॉलोअर हैं. हजारों लोग रोज दर्शन के लिए आते हैं. कहा जा रहा है कि ऐसे में कई लोग उनके नाम पर दुकानें चला रहे हैं. लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं. यही वजह है कि श्री हित राधा केली कुंज ट्रस्ट को आज सेवन पॉइंट एडवाइजरी जारी करने का फैसला करना पड़ा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news