How Can I Reduce Aging On My Face: उम्र के बढ़ते पड़ाव में कम होने लगी है चेहरे की चमक, ढीली पड़ने लगी है त्वचा, तो आईने में खुद कर देखकर निराश होने की जरूरत नहीं है. एंटी एजिंग वाले ये फल और सब्जियां आपको एक बार फिर से जवां होने का एहसास दिला सकते हैं.
अनार में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. साथ ही अनार में पाए जाने वाले पुनीकागिन त्वचा में कोलेजन के निर्माण में मदद करते हैं, जिससे चेहरे पर निखार आता है और झुर्रियां कम होती हैं.
एवोकाडो मोनोअनसैचुरेटेड फैट और ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ई का बेहतरीन स्रोत है. इसके सेवन से त्वचा हाइड्रेट रहती है और फ्री रेडिकल्स का खतरा भी कम होता है.
ब्लूबेरी में एंथोसायनिन नामक तत्व पाए जाते हैं. यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो सूजन को कम करते हैं और त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं.
टमाटर में लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो स्किन को सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है. साथ ही यह त्वचा की कोशिकाओं को भी स्वस्थ रखता है.
संतरा और नींबू विटामिन C से भरपूर होते हैं. विटामिन C कोलेजन के प्रोडक्शन में अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में इसका सेवन त्वचा को जवां रखने बहुत मददगार होता है.
मेवों में विटामिन E, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. ये सभी तत्व त्वचा की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं और त्वचा को पोषण देकर उसे जवां बनाए रखते हैं. Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़