मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी... दिल्ली में भाजपा सरकार तो बन गई, अब ये ब्रेकर कैसे पार होगा?
Advertisement
trendingNow12653849

मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी... दिल्ली में भाजपा सरकार तो बन गई, अब ये ब्रेकर कैसे पार होगा?

Delhi New Chief Minister : दिल्ली की सियासी पिक्चर बदल चुकी है. आम आदमी पार्टी अब विपक्ष में बैठी है और भाजपा की रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ले ली है. ऐसे में दिल्लीवालों को भाजपा से काफी उम्मीदें हैं. भाजपा ने वादा किया है कि फ्री योजनाएं बंद नहीं होंगी, इसके अलावा चुनौतियों के कई ब्रेकर हैं जिसे पार करना दिल्ली सरकार के लिए आसान नहीं होगा.

मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी... दिल्ली में भाजपा सरकार तो बन गई, अब ये ब्रेकर कैसे पार होगा?

Rekha Gupta Delhi CM: दिल्ली की सत्ता में 26 साल बाद भाजपा को प्रचंड जनादेश मिला और अब सरकार भी बन गई है. रेखा गुप्ता दिल्ली की नई सीएम हैं. उनके 6 मंत्री भी शपथ ले चुके हैं. आम आदमी पार्टी अब विपक्ष में रहेगी. ऐसे में भाजपा सरकार की आगे की राह आसान नहीं होगी. तमाम वादों को पूरा करने के साथ कचरे का पहाड़ और यमुना की सफाई जैसी कई चुनौतियां हैं, जो ब्रेकर बनकर खड़ी दिखेंगी. हां, अपने प्रमुख चुनावी वादों को पूरा करने के साथ पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखना होगा. 

आप का प्रेशर तो होगा ही

यही नहीं, शहर के प्रदूषण और बुनियादी ढांचे की समस्याओं को ठीक करना और यमुना की सफाई भी करनी है. यमुना की सफाई को लेकर जनता को भाजपा से काफी उम्मीदें हैं. गौर करने वाली बात यह है कि भाजपा सरकार को राष्ट्रीय राजधानी की वित्तीय सेहत पर नजर रखते हुए ये सारे काम करने होंगे. अपने गठन के बाद से पहली बार सत्ता से बाहर हुई आम आदमी पार्टी (आप) अब विपक्ष में होगी और भाजपा पर दबाव जरूर बनाएगी. 

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीट के साथ निर्णायक जीत हासिल की, जबकि आप को केवल 22 सीट मिलने से राजधानी में उसका एक दशक लंबा शासन समाप्त हो गया. भाजपा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की शीर्ष प्राथमिकताओं में दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक मानदेय प्रदान करने के अपने वादे को पूरा करना होगा. यह पार्टी के घोषणापत्र में एक प्रमुख प्रतिबद्धता थी और इसे आप के 2,100 रुपये के वादे से आगे निकलने के लिए तैयार किया गया था. 

पहली चुनौती

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक फरवरी को द्वारका में एक रैली को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया था कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो पहली कैबिनेट बैठक में राशि हस्तांतरित करने का निर्णय लिया जाएगा. आप ने मानदेय का भुगतान करने की भाजपा की प्रतिबद्धता पर संदेह जताया है. पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि वह नई सरकार को जवाबदेह ठहराएंगी. शपथ से पहले ही रेखा गुप्ता ने ऐलान कर दिया कि मासिक सहायता की पहली किस्त आठ मार्च तक पात्र महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी.

मुफ्त वाली योजनाएं बंद न हो

भाजपा के लिए एक और बड़ी चुनौती आप सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखना होगा, जिसमें 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी का कनेक्शन और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा आदि शामिल हैं जबकि भाजपा ने मतदाताओं को आश्वासन दिया है कि ये लाभ बंद नहीं किए जाएंगे, आप नेताओं ने पार्टी की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए हैं. विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया था कि मुफ्त योजनाएं जारी रहेंगी लेकिन ऐसे कार्यक्रमों में ‘भ्रष्टाचार’ को खत्म किया जाएगा. भाजपा को दिल्ली में अपने प्रमुख कार्यक्रमों को भी लागू करना है. 

अगली चुनौती

भाजपा ने दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने का वादा किया था और यह चुनावी मुद्दा बन गया था. इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी का पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाता है, साथ ही पांच लाख रुपये का अतिरिक्त खर्च राज्य सरकार वहन करती है. आप सरकार ने पहले इसे लागू करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि दिल्ली की मौजूदा स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बेहतर और अधिक समावेशी है. भाजपा ने दिल्ली के सभी ‘मोहल्ला क्लीनिक’ में सुधार करने का भी संकल्प लिया है और इनके कामकाज में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. 

राजौरी गार्डन से भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ‘मोहल्ला क्लीनिक’ को ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ के रूप में पुनः पेश किया जाएगा और इनमें बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी. भ्रष्टाचार को लेकर आप पर लगातार हमलावर रही भाजपा का आरोप है कि वह वित्तीय अनियमितताओं को छिपाने के लिए जानबूझकर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने से बचने की कोशिश कर रही है. 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि सभी लंबित सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएंगी और सभी भ्रष्टाचार के आरोपों की गहन जांच की जाएगी. आप के खिलाफ भ्रष्टाचार के दो मुख्य आरोप ‘शीश महल’ विवाद और शराब नीति मामले के थे। भाजपा के अभियान के दौरान यमुना की सफाई एक बड़ा मुद्दा था. भाजपा ने एक दशक लंबे शासन में नदी की सफाई में विफल रहने के लिए आप को घेरा, जबकि केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार नदी को ‘जहरीले अमोनिया’ से प्रदूषित कर रही है, दिल्ली में पांच फरवरी को हुए चुनाव में जीत के बाद भाजपा के विजय उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नदी की सफाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रशासन ने दिल्ली में यमुना के 57 किलोमीटर लंबे हिस्से में सफाई अभियान के लिए कचरा निकालने वाली मशीनें, खरपतवार निकालने वाली मशीनें और ड्रेजर तैनात करना शुरू कर दिया है. 

प्रदूषण की अपनी टेंशन

इसके अलावा, भाजपा सरकार पर दिल्ली की खराब होती सड़कों और सीवेज व्यवस्था को सुधारने का दबाव होगा। खराब बुनियादी ढांचा मतदाताओं की एक बड़ी चिंता थी और इन मुद्दों का समाधान करना सरकार की विश्वसनीयता के लिए महत्वपूर्ण होगा. प्रदूषण दिल्ली के लिए सबसे बड़ी चिंताओं में से एक है क्योंकि यह वैश्विक स्तर पर सबसे प्रदूषित राजधानियों में से एक है. भाजपा सरकार पर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति को अपडेट करने सहित एक प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण रणनीति को लागू करने का दबाव होगा, जिसे आप 2020 में लागू होने के बाद संशोधित करने में विफल रही. 

वो पुरानी चिंता भी होगी

भाजपा के लिए एक और चुनौती दिल्ली में एक स्थिर नेतृत्व बनाए रखना होगा. साल 1993 से 1998 तक के अपने पिछले कार्यकाल के दौरान पार्टी के तीन अलग-अलग मुख्यमंत्री थे - मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज. आप ने भाजपा की दिल्ली इकाई में संभावित आंतरिक संघर्षों के बारे में चिंता जताई है. आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बुधवार को कहा, ‘मुख्यमंत्री चुनने में उनकी देरी से पता चलता है कि उनके पास कोई चेहरा नहीं है और अंदरूनी मतभेद हैं. वास्तविकता यह है कि इतिहास खुद को दोहरा सकता है और हम पांच साल में तीन मुख्यमंत्री देख सकते हैं.’ विधानसभा चुनाव के परिणाम आठ फरवरी को घोषित होने के बाद विजेता बनकर उभरी भाजपा को दिल्ली के लिए अपना मुख्यमंत्री चुनने में 10 दिन से अधिक का समय लगा. दिल्ली में भाजपा का प्रदर्शन ‘आप’ का भविष्य तय करने और देश की राजनीतिक दिशा को निर्धारित करने में प्रमुख भूमिका निभाएगा. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news