Bangladesh On India: बांग्लादेश और भारत के बीच आयोजित हुए महानिदेशक स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन में BGB के प्रमुख मेजर सिद्दकी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा को लेकर अपनी राय दी है.
Trending Photos
Bangladesh On India: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में खटास देखने को मिली है. वहीं बाग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा के कारण भी ये दरार बढ़ती हुई देखी गई. वहीं अब इसको लेकर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमां सिद्दकी का कहना है कि इसे 'बढ़ा-चढ़ाकर' बताया गया है.
बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जा रहीं हिंसा की खबरें
मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमां सिद्दकी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा की खबरों तो बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, जबकि वास्तविकता इतनी गंभीर नहीं है, जितनी बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश एक बहुलतावादी समाज है. यहां सभी धर्मों के लोग एकसाथ मिलकर रहते हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मीडिया कुछ घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश को लेकर गलत धारणाएं बन रही हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर बांग्लादेश की बेइज्जती
मेजर सिद्दकी ने कहा कि वह देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने औक धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने समेत किसी भी तरह की हिंसा पर कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि मेजर सिद्दकी का यह बयान तब सामने आया है जब बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यकों के साथ बुरे बर्ताव को लेकर खूब आलोचना हो रही है, हालांकि सिद्दकी का कहना है कि उनकी सरकार हिंसा को रोकने के लिए पूरी तरह प्रयास कर रही है.
भारत-बांग्लादेश कार्यक्रम
बता दें कि 17 फरवरी 2025 को भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) और बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के बीच दिल्ली में एक 55वां महानिदेशक स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन का आयोजन हुआ. 17-20 फरवरी 2025 तक चले इस 4 दिवसीय कार्यक्रम का मकसद दोनों देशों के बीच सीमा से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना और बॉर्डर गार्ड फोर्सेज के बीच सामंजस्य बैठाना है.