Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि इस गलतफहमी में ना रहें कि आप सीनियर वकील का नाम लेंगे और हम मामले को स्थगित कर देंगे. हालांकि बाद में कोर्ट ने कई और वजहों के चलते मामला स्थगित कर दिया.
Trending Photos
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक वकील के ज़रिए इस बुनियाद पर मामले की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई कि एक सीनियर वकील इस मामले में बहस करेंगे. जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने उस वकील को फटकार लगाई, जिसने एक कमर्शियल विवाद से संबंधित मामले को स्थगित करने का अनुरोध किया था.
वकील ने अदालत से मामले को चार हफ्ते के लिए स्थगित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि सीनियर वकील हरीश साल्वे इस मामले पर बहस करेंगे. वकील ने कहा कि साल्वे विदेश में हैं और लौटने के बाद वह मामले में खुद बहस करेंगे. पीठ ने टिप्पणी की,'क्या आपको लगता है कि अगर आप किसी सीनियर वकील का नाम लेंगे तो हम मामले को स्थगित कर देंगे? वकीलों की यह आदत बंद होनी चाहिए. हम सिर्फ इसलिए मामले को स्थगित नहीं करेंगे क्योंकि आपने किसी सीनियर वकील का नाम लिया है.'
जब मामला बाद में सुनवाई के लिए आया तो अदालत ने कहा कि वह इस धारणा को दूर करना चाहती है कि वह वरिष्ठ वकील का नाम लेने पर मामले को स्थगित कर सकती है. बहरहाल, उसने अनुरोध कबूल कर लिया और सुनवाई स्थगित कर दी. न्यायालय ने जनवरी में एक वकील को कार में बैठकर अदालत को संबोधित करने के लिए फटकार लगाई थी और कानूनी कार्यवाही की गरिमा बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया था.
(इनपुट-भाषा)