Bangladesh Chaos: नौकरी की मांग को लेकर पड़ोसी मुल्क की राजधानी में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ. ढाका में शिक्षक अभ्यर्थियों ने रद्द की गईं नियुक्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार तेज और उग्र होता जा रहा है. ऐसे ही हालात रहे तो मोहम्मद यूनुस के लिए अपनी दुकान चलाना मुश्किल हो जाएगा.
Trending Photos
Bangladesh Protest: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अभी भी हालात ठीक नहीं है. बांग्लादेश में हाहाकार मचा है. लोग मुहम्मद यूनुस से पूछ रहे है कि - 'तू इधर उधर की न बात कर ये बता कि क़ाफ़िला क्यूं... लुटा मुझे रहज़नों से गिला नहीं तिरी रहबरी का सवाल है'. हालात ऐसे हो गए हैं कि न मशहूर अर्थशास्त्री से जवाब देते बन रहा है और ना ही उनके चेले चपाटी सिर उठाकर चल पा रहे हैं. हिंदुओं पर हमले होना तो आम बात हो चुकी है लेकिन इस बार यहां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.
<<बांग्लादेश में फिर प्रदर्शन>>
नौकरी की मांग को लेकर बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रदर्शन हुआ. ढाका में शिक्षक अभ्यर्थियों ने रद्द की गईं नियुक्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सैकडों की संख्या यहां सड़कों पर शिक्षक अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे.
<<फैसला रद्द करने की मांग >>
इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले को पटलने की मांग सरकार से की... हाईकोर्ट ने अभी कुछ दिन पहले प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की छह हजार से ज्यादा नियुक्तियां रद्द की थी... जिसके खिलाफ वो सुप्रीम कोर्ट भी गए थे...
<<अभ्यर्थियों के हाथ में झंडा >>
लेकिन सुनवाई में हो रही देरी के चलते अब शिक्षक अभ्यर्थियों के सामने नौकरी का संकट खड़ा हो गया है. जिसके बाद वो ढाका की सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतरे... इस दौरान उनके हाथ में बांग्लादेश का झंडा भी था.
<<सड़क पर लगा जाम >>
प्रदर्शन के चलते ढाका की सड़कों पर जाम की स्थिति भी रही. शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो देशव्यापारी प्रदर्शन किया जाएगा.