जम्मू-कश्मीर में जम्मू से लेकर पुंछ तक 320 किलोमीटर लंबी LOC पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें तेज हो गई हैं, जिसके चलते सुरक्षा बलों ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है.
Trending Photos
रजत वोहरा, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में जम्मू से लेकर पुंछ तक 320 किलोमीटर लंबी LOC पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें तेज हो गई हैं, जिसके चलते सुरक्षा बलों ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने हाल ही में सीमा का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान झेलना पड़ा, जिससे वह पूरी तरह बौखला गया है.
पाकिस्तान की नई साजिशें और LOC पर तनाव
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा और लगातार अलग-अलग मोड्स ऑपरेंडी के जरिए घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रहा है. सीमा उल्लंघन और घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं. पाकिस्तानी सेना लगातार सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है. LOC के पुंछ और राजौरी सेक्टर में कई बार सीमा पार से फायरिंग कर आतंकियों को भारत में प्रवेश दिलाने की कोशिश की जा रही है.
आगजनी और लैंडमाइन ब्लास्ट
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने पुंछ और नौशेरा सेक्टर में जंगलों में आग लगाने की रणनीति अपनाई है. इस आग से भारतीय क्षेत्र में मौजूद लैंडमाइंस में विस्फोट हो रहे हैं, जिससे आतंकियों को सुरक्षित रास्ता मिल सके. लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और उनकी हर चाल को नाकाम कर रही है.
नार्को-टेररिज़्म का खेल
घुसपैठ के साथ-साथ पाकिस्तान की ओर से ड्रग्स की तस्करी भी करवाई जा रही है. हाल ही में नौशेरा पुलिस ने SHO अर्जुन मगोत्रा की अगुवाई में 6 किलो हेरोइन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 42 करोड़ रुपये है. इस पैसे का उपयोग आतंकी संगठनों को वित्तीय सहायता देने और हथियार खरीदने के लिए किया जाता है.
भारतीय सेना का करारा जवाब
कल दोपहर पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद भारतीय सेना ने भी जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा.
LOC पर बढ़ी सुरक्षा
भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), बॉर्डर बटालियन और CRPF की तैनाती को और मजबूत कर दिया गया है. सीमा के आसपास सघन गश्त और निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा सके.
नौशेरा सेक्टर में हालात नाजुक, सेना अलर्ट मोड पर
Zee News की टीम ने नौशेरा सेक्टर में ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान देखा कि सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं. जवान LOC के पास हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी की वजह से पाकिस्तान की तमाम साजिशें नाकाम हो रही हैं.
LOC पर तनाव चरम पर है, लेकिन भारतीय सेना , जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ हर हाल में देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक हथियार और इक्विपमेंट्स के साथ तैनात है. पाकिस्तान अपने घरेलू हालातों से ध्यान भटकाने के लिए युद्धविराम उल्लंघन और आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.