Pakistan Atom Bomb: बिक जाएंगे या नीलाम होंगे PAK के सारे एटम बम, छाती ठोककर कह रहे पाकिस्तानियों की बातों में दम तो है
Advertisement
trendingNow12648421

Pakistan Atom Bomb: बिक जाएंगे या नीलाम होंगे PAK के सारे एटम बम, छाती ठोककर कह रहे पाकिस्तानियों की बातों में दम तो है

Pakistan News: पाकिस्तान में लगातार हिंदुओं की तादाद गिर रही है. लेकिन हिंदुस्तान को लेकर खौफ़ बढ़ रहा है. चीन और पाकिस्तान जैसे मुल्कों से घिरा हुआ भारत लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है. एक से बढ़कर एक घातक हथियार भारतीय सेना के शस्त्रागार में जमा हो रहे हैं.

Pakistan Atom Bomb: बिक जाएंगे या नीलाम होंगे PAK के सारे एटम बम, छाती ठोककर कह रहे पाकिस्तानियों की बातों में दम तो है

Pakistan Crisis: पाकिस्तान में लगातार हिंदुओं की तादाद गिर रही है. लेकिन हिंदुस्तान को लेकर खौफ़ बढ़ रहा है. चीन और पाकिस्तान जैसे मुल्कों से घिरा हुआ भारत लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है. एक से बढ़कर एक घातक हथियार भारतीय सेना के शस्त्रागार में जमा हो रहे हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान की आवाम को आटा, बिजली, पेट्रोल सबके लाले पड़े हैं. पाकिस्तान को एक्सपर्ट को डर है भारत की बढ़ती ताकत उनके लिए आफत बन जाएगी और अब सिर्फ परमाणु बम ही उनको भारत से बचा सकता है. लेकिन पाकिस्तान में एक तबका ये भी मानता है कि उसका परमाणु बम ​बिकने वाला है और ऐसा होने में बहुत वक्त नहीं बचा है.

भारत की बढ़ेगी ताकत..पाकिस्तान में दहशत

पाकिस्तानियों के डर का कारण है ट्रंप का वो बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका 2025 से भारत को फौजी सामान के आयात में अरबों डॉलर का इज़ाफा करेगा और आधुनिक टेक्नोलॉजी वाला लेटेस्ट जेट F-35 लड़ाकू विमान भी भारत को मिलने वाला है. वो कह रहे हैं कि अब दुनिया का सबसे घातक हथियार और इतने जेट लेकर इंडिया करेगा क्या? यही सवाल है कि इतने बड़े हथियार लेकर आर्मी के वो करेगा क्या?

 पाकिस्तान को भय...गिलगित-बाल्टिस्तान..PoK गए

पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि इंडिया तब अटैक करेगा, जब हम बहुत कमज़ोर हो जाएंगे. तो वो हमसे लेंगे गिलगित बाल्टिस्तान और कश्मीर तो पहले से न्यूक्लियर फ्लैश प्वाइंट है. जब इंडिया की पारंपरिक सेना हमें डॉमिनेट करने की कोशिश करती है, हम अपने न्यूक्लियर हथियार दिखाना शुरू कर देते हैं.

पाकिस्तान से ट्रंप छीनेंगे न्यूक्लियर हथियार ?

पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि हमारे सामने एक बड़ा ख़तरा है हमारे परमाणु हथियार. अन्य देशों द्वारा जिनके पास यह है यहां तक ​​कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु हथियार हैं. वो अमेरिका या कोइ और ताकतवर देश हमसे लेल सकता है.

परमाणु बम गिरवी रखेगा पाकिस्तान?

पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि कर्ज (Pakistan economic crisis) बहुत ज्यादा चढ़ चुका है. खाने के लिए आटा चावल न है. एटॉमिक जो हमारा प्रोग्राम है वो हम गिरवी रखवा दें या न्यूक्लियर पावर को आप गिरवी रखवा देंगे तो कुछ हो सकता है, ये कल को सच हो सकता है आप देख लीजिएगा.

ऐसे तमाम बयान पाकिस्तान के Social Media खासपर यू-ट्यूब पर तेज रफ्तार से वायरल हुए तो नेताओं के माथे पर बल पड़ गया. पाकिस्तान के हुक्मरान, पाकिस्तान के एक्सपर्ट और पाकिस्तान की अवाम सबकी नीदें उड़ गई हैं. वो कह रहे हैं कि वज़ीर ए आज़म शहबाज शरीफ से लेकर पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) प्रमुख जनरल मुनीर तक पाकिस्तान को चलाने वाले सभी चेहरे बार बार अपने परमाणु बमों की तरफ देख रहे हैं.

क्योंकि आधे पाकिस्तान को लगता है कि अब परमाणु बम (Pakistan Nuclear bomb) ही उनका रखवाला है और आधे पाकिस्तान को लगता है पाकिस्तान इस परमाणु बम को भी गिरवी रखने वाला है.

अर्थात पाकिस्तान के अंदर एक परमाणु भगदड़ मची हुई है. जिसकी सबसे बड़ी वजह है भारत अमेरिका की बड़ी डिफेंस डील. 

भारत की ताकत को देखकर अब चीन और पाकिस्तान के लोग आफ़त महसूस कर रहे हैं. खासकर पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि अमेरिकी हथियारों से पाकिस्तान पर वार होगा. वो दो जगह पर इंडिया से कह रहा है. एक तो हम पर हथियार न होने का दबाव है. दूसरे तरफ अमेरिका वो भारत को F-35 फाइटर जेट और उससे रिलेटेड टेक्नालजि का ट्रांसफर और दूसरी हथियार प्रणालियों को देने के लिए लगातार आफर दे रहा है. इंडिया के पास पहले से मजबूत रशियन हथियार प्रणालियां हैं उनकी एवियॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स आज के जमाने के हिसाब से कुछ आउटडेटेड हैं, लेकिन अमेरिका कह रहा है उनको अपग्रेड करो. अमेरिकन एवियॉनिक्स और अमेरिकन टेक्नोलॉजी से. ऐसे में हमारा क्या होगा हमें न पता है'.

दरअसल यूएस अपना खास एफ 35 स्टेल्थ विमान समेत अमेरिका भारत को अपनी सबसे आधुनिक हथियार प्रणालियां देना चाहता है. जिसके बाद पाकिस्तान में हल्ला मच गया है कि चीन और पाकिस्तान के लिए खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है. पाकिस्तान के एक्सपर्ट छाती पीट-पीटकर रो रहे हैं. वो जानना चाहते हैं कि किसका इलाज करने के लिए भारत ऐसे हथियार जमा कर रहा है .  

क्या कह रहे पाकिस्तान के एक्सपर्ट?

पाकिस्तान के कुछ एक्सपर्ट भारत की ताकत को देखकर चीन और पाकिस्तान को बेहद शरीफ और मासूम मुल्क बता रहे हैं तो कुछ मान रहे हैं. अमेरिका के हथियारों का टारगेट चीन और पाकिस्तान हैं. वो कह रहे हैं कि अमेरिका ने फैसला किया है खासकर ट्रंप ने कि वो इंडिया को एक बड़ी मार्केट के रूप में देखना चाहते हैं और वो समझते हैं अरबों डॉलर का असलहा इंडिया को बेचो. ये जब असलहा आएगा तो किसको खतरा होना चाहिए. चीन को या फिर पाकिस्तान को, जाहिर तौर पर दोनों को.

पाकिस्तान के एक्सपर्ट मान रहे हैं भारत की सेना जब चाहेगी पाकिस्तान को दौड़ा दौड़ा कर पीटेगी. इसीलिए फिर से परमाणु बम वाले बयानों की किताबों से धूल मिट्टी साफ की जा रही है.

हिंद का दम...PAK को बचा पाएगा एटम बम ?

पाकिस्तान के एक्सपर्ट जहां परमाणु बम को अपना कवच मान रहे हैं. लेकिन सच ये है कि इधर पाकिस्तान अपने परमाणु बमों से धूल-मिट्टी हटाएगा और उधर पूरा पाकिस्तान मिट्टी में मिल जाएगा. पाकिस्तान की आवाम को भारत और अमेरिका की दोस्ती देखकर लग रहा है कि अब उनका परमाणु बम भी उनसे छीन लिया जाएगा. पाकिस्तान में बम छिनने के डर की कई वजहे हैं. पहली अमेरिका और भारत की बढ़ती हुई दोस्ती और दूसरा चीन जो अमेरिका को पछाड़कर सुपरपवर बनना चाहता है, पाकिस्तान उसका पिछलग्गू है इसलिए वो इंडिया से प्यार बढ़ा रहा है. भारत हथियारों का खरीदार है और अमेरिका व्यापारी, इसलिए ये यारी और मजबूत होगी.

दूसरी तरफ पाकिस्तानियों को लगता है जो ताकतें भारत को मजबूत करना चाहती हैं वो पाकिस्तान को और ज्यादा कमज़ोर कर देंगी. पाकिस्तान का वो हाल कर दिया जाएगा​ कि उसके सामने अपने बम को सरेंडर करने के अलावा कोई चारा ना बचे.

पाकिस्तान के एक्सपर्ट अमेरिका के इस बदले हुए रुख से हैरान हैं. पाकिस्तान समझ नहीं पा रहा जिस अमेरिका के हर कांड में पाकिस्तान ने माल कमाने और डॉलर्स के लिए ही सही उसका साथ दिया. वो आज भारत को मजबूत बनाने के साथ साथ पाकिस्तान को गर्त में क्यों डुबोने में लगा है.

वहीं भारत के हथियारों के गोदाम में भरते माल को देखकर कभी गरजने वाले पाकिस्तानी एक्सपर्ट सरेंडर हो चुके हैं. बार बार भारत से अपील की जा रही है भारत इस तरह से पाकिस्तानियों को डराना बंद कर दे. भारत अमेरिका के अलावा रूस और फ्रांस से हथियार और तकनीक हासिल कर रहा है. इसके अलावा भारत ने घर में ऐसी ऐसी हथियार प्रणालियां तैयार की हैं जो पाकिस्तान का पलक झपकते खेल खत्म कर देंगी.

भारत जिस तरह के हथियार इकट्ठे कर रहा है, उसके बाद पाकिस्तान में घबराहट बढ़ गई है. इस बीच पाकिस्तान के एक्सपर्ट जिस परमाणु बम को अपनी सुरक्षा की गारंटी मान रहे हैं. जनता मान रही है कि हुक्मरान उस बम को गिरवी रखने का प्लान बना चुके हैं.

गिरवी रखा जाएगा पाकिस्तान का परमाणु बम!

पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि बिग डील में सिर्फ और सिर्फ एक ही चीज़ नजर आती है. कोई 100 बिलियन डॉलर का आपको पैकेज आ जाएगा. अमेरिका की तरफ से या वर्ल्ड बैंक की तरफ से लेकिन उसके बदले में वो हमसे क्या मांगेगे? उसके बदले अमेरिका या आईएमएफ वो उठाकर तो नहीं ले जाएगा. लेकिन कंडीशन कुछ लगा देगा. वो कंट्रोल कर देगा. जिस तरह हम कहते हैं हमने ये रखवा दिया. वो गिरवी रखवा दिया. तो वो गिरवी रखवाकर कोई 100 बिलियन डॉलर आपको मिलेंगे. एटॉमिक जो हमारा प्रोग्राम है वो हम गिरवी रखवा दें या न्यूक्लियर पावर को आप गिरवी रखवा देंगे या आप देख लीजिएगा.

पाकिस्तान में हथियारों की डील की खबर के बाद अफरातफरी मची हुई है. जरा सोचिए जब ये हथियार भारत पहुंचने शुरू हो जाएंगे तो पाकिस्तान का क्या हाल होगा.

Trending news