गुजरात के निकाय चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत, आप को भी मिली खुशखबरी
Advertisement
trendingNow12651268

गुजरात के निकाय चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत, आप को भी मिली खुशखबरी

Gujarat News: ओवरऑल हालांकि बीजेपी ने जोरदार परचम लहराते हुए कांग्रेस और आप दोनों को पछाड़ दिया है. लेकिन दिल्ली हार के बाद आम आदमी पार्टी के लिए पहली बार छोटी सी खुशखबरी आई है. 

गुजरात के निकाय चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत, आप को भी मिली खुशखबरी

Gujarat Local Body Elections: दिल्ली हार के बाद आम आदमी पार्टी के लिए पहली बार छोटी सी खुशखबरी आई है. गुजरात के लोकल बॉडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने करीब 2 दर्जन से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. द्वारका में आप ने कई सीटें जीतीं. जूनागढ़ की मांगरोल नगरपालिका के वॉर्ड- 3 में भी आम आदमी पार्टी जीती है. करजण नगरपालिका की पांच सीटों पर आप जीती है. ओवरऑल हालांकि बीजेपी ने जोरदार परचम लहराते हुए कांग्रेस और आप दोनों को पछाड़ दिया है.

वड़ोदरा में चौका.. जामनगर में एंट्री
वड़ोदरा जिले में भी आप ने अपनी जमीन मजबूत की है. यहां AAP ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की. जामनगर की जामजोधपुर नगर पालिका में AAP की एंट्री हो गई. जामनगर में बीजेपी ने 28 सीटों में से 27 सीटें जीत ली तो 'आप' ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. 

बीजेपी ने जोरदार जीत हासिल की

बता दें कि गुजरात में नगर निकाय चुनावों में बीजेपी ने जोरदार जीत हासिल की है. जूनागढ़ महानगरपालिक के साथ-साथ 68 में से 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में जीत हासिल की जहां 16 फरवरी को मतदान हुआ था. बीजेपी ने राज्य की कम से कम 15 नगरपालिकाओं की सत्ता कांग्रेस के हाथों से छीन ली. कांग्रेस सिर्फ एक नगरपालिका में जीत हासिल कर पाई, जबकि क्षेत्रीय दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो नगरपालिकाओं में जीत दर्ज कर बेहतर प्रदर्शन किया.

गुजरात सरकार ने 2023 में पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी जिसके बाद यह पहला चुनाव था. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा मतगणना के बाद साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार जेएमसी के 15 वार्डों की कुल 60 सीट में से 48 पर जीत हासिल कर बीजेपी ने सत्ता बरकरार रखी, जबकि 11 कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई. जेएमसी के साथ-साथ, राज्य भर में 68 नगर पालिकाओं और तीन तालुका पंचायतों- गांधीनगर, कपड़वंज और कठलाल के लिए भी चुनाव हुए. 

सभी तीन तालुका पंचायतों में शानदार जीत

मंगलवार को मतगणना के बाद, बीजेपी ने 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में शानदार जीत हासिल की. निराशाजनक प्रदर्शन के साथ कांग्रेस सिर्फ देवभूमि द्वारका जिले की सलाया नगर पालिका ही जीत पाई. विपक्षी दल ने इस मुस्लिम बहुल नगर पालिका में 28 में से 15 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 13 सीट जीतकर दूसरे स्थान पर रही. समाजवादी पार्टी ने कुटियाणा में बीजेपी के हाथों से सत्ता छीन ली और पोरबंदर जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) शासित राणावाव नगर पालिका पर भी कब्जा जमाया. 

इसके अलावा पांच नगरपालिकाओं मांगरील, डाकोर, आंकलाव, छोटाउदेपुर और वावला में किसी को भी स्पष्ट बहमत नहीं मिला. एसईसी ने बताया कि 213 सीट पर कोई चुनाव नहीं हुआ, जिन सीट पर मैदान में सिर्फ एक उम्मीदवार रहने पर उन्हें ‘निर्विरोध’ विजयी घोषित कर दिया गया. नगर निकाय चुनावों के लिए कुल 5,084 उम्मीदवार मैदान मे थे और 16 फरवरी को मतदान हुआ था.

(एजेंसी इनपुट)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news