'मृत्यु कुंभ' में बदल गया महाकुंभ क्योंकि... यह क्या बोल गईं ममता बनर्जी?
Advertisement
trendingNow12651151

'मृत्यु कुंभ' में बदल गया महाकुंभ क्योंकि... यह क्या बोल गईं ममता बनर्जी?

Mahakumbh News: ममता बनर्जी ने कहा है कि धर्म आस्था का विषय है. कुछ लोग क्या कर रहे हैं सब जानते हैं. आगे उन्होंने महाकुंभ को लेकर ऐसी बात कह दी जिस पर बवाल मचना तय माना जा रहा है. 

'मृत्यु कुंभ' में बदल गया महाकुंभ क्योंकि... यह क्या बोल गईं ममता बनर्जी?

Mamata Banerjee on Mahakumbh 2025: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ पर बेहद विवादित बयान दिया है. ममता बनर्जी के बयान का साधु संतों ने कड़ा विरोध किया है. मंगलवार को अपने एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा, 'महाकुंभ अब महा कुंभ नहीं बल्कि 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है. ममता बनर्जी के इस बयान का विरोध शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री ने अपने लंबे चौड़े संबोधन के बीच यूपी की सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. इस पर बीजेपी ने जबरदस्त पलटवार किया है.

क्या दूसरे धर्म पर ऐसा बोल सकती हैं: BJP

बीजेपी ने ममता बनर्जी के बयान पर नाराजगी जताते हुए पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा - ममता सिर्फ हिंदुओं को निशाना बनाती है. क्या वो दूसरे अन्य धर्म के बारे में ऐसा बोल सकती हैं?

ये भी पढ़ें- दिल्‍ली हार के बाद पहली बार केजरीवाल को मिली खुशखबरी, मोदी के गढ़ में गाड़ दिया झंडा

वीआईपी को दे रहे विशेष सुविधा: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा, वीआईपी-वीवीआईपी को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. लेकिन आम आदमी भीड़ में मर रहा है. इतना बड़ा आयोजन, इतने लोगों की जान चली गई. फिर भी लोग प्रचार में लगे हैं. 

ममता बनर्जी के बयान पर बवाल

तो देखा आपने कैसे 'दीदी' ने कोलकाता में दिए अपने बयान में #महाकुंभ2025 पर बोलते हुए अपनी बात दोहराई. उन्होंने कहा, 'यह 'मृत्यु कुंभ' है... मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं. लेकिन उनकी कोई योजना नहीं है. कितने लोगों को ठीक किया गया है. अमीर और वीआईपी के लिए शिविर प्राप्त करने की व्यवस्था उपलब्ध है.' उन्हें कहीं कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन जो मर गए उनका क्या कसूर था?

मैं भी ब्राह्मण परिवार से आती हूं: ममता

इससे पहले पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा पर मचे बवाल के बाद सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा से 4 बीजेपी विधायकों को निलंबित कर दिया गया था. इस मामले में घिरने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने सफाई देते हुए कहा, '2004 में मुझे 39 फीसदी वोट शेयर मिला था. फिर भी संसद में बोलने की इजाजत मुझे नहीं दी गई थी. अरे किसी बातचीत का मतलब सांप्रदायिक नहीं है. आप एक धर्म बेच खा रहे हैं. ये मिट्टी सभी धर्मों की है. सदन में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर ममता बनर्जी ने कहा, 'वो कह रहे हैं कि हिंदू धर्म को लेकर बात करने पर उन्हें सस्पेंड किया गया है, वो कब से हिंदुओं के नेता बन गए? मैं ये कभी नहीं कहना चाहती हूं, लेकिन आज मैं बोल रही हूं. मुझे लगता है कि सरनेम न होने से अच्छा होता. मैं भी ब्राह्मण परिवार से आती हूं. पर मुझे ये बोलने पर मजबूर होना पड़ा.'

बीजेपी का पलटवार

ममता बनर्जी के बयान पर बवाल तेज हो गया है. बीजेपी के नेताओं ने इस पर बयान देते हुए कहा है कि ममता बनर्जी की भाषा निंदनीय है, उन्हें समझ नहीं है. 

ये भी पढ़ें- उदित राज ने कृष्‍ण-अर्जुन संवाद का हवाला देकर मायावती पर कसा तंज, बसपा सुप्रीमो ने किया पलटवार

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news