दलित, पूर्वांचली या सिख...10 दिन से चल रहा मंथन, क्यों दिल्ली CM के ऐलान में देरी कर रही BJP?
Advertisement
trendingNow12650826

दलित, पूर्वांचली या सिख...10 दिन से चल रहा मंथन, क्यों दिल्ली CM के ऐलान में देरी कर रही BJP?

Delhi Chief Minister:  दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसको लेकर भाजपा पिछले 10 दिन से मंथन कर रही है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी तैयारियां जोरों पर है.  

दलित, पूर्वांचली या सिख...10 दिन से चल रहा मंथन, क्यों दिल्ली CM के ऐलान में देरी कर रही BJP?

Delhi Chief Minister: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद से ही राजधानी के अगले मुख्यमंत्री को लेकर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. भाजपा सरकार किसे मुख्यमंत्री बनाने वाली है इसको लेकर पिछले 10 दिन से मंथन चल रहा है. सस्पेंस के बीच बता दें कि 20 फरवरी 2025 को रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. सवाल ये है कि भाजपा दलित, पूर्वांचली या सिख किस नेता पर अपना दांव खेल सकती है? 

ये भी पढ़ें- ज्ञानेश कुमार के CEC बनने पर कांग्रेस नाराज, राहुल गांधी ने उठाए सवाल, विपक्ष को क्यों हो रही दिक्कत? 

दलित नेता के सिर सजेगा ताज? 
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के तौर पर अभय वर्मा, मनजिंदर सिरसा, प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता समेत कई नामों की चर्चा चल रही है. संभावना यह भी जताई जा रही है कि भाजपा दिल्ली में किसी दलित नेता के सिर पर मुख्यमंत्री पद का ताज सजा सकती है. अगर ऐसा होता है तो रविंद्र इंद्रराज सिंह दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री होंगे. रविंद्र इंद्रराज सिंह ने बवाना विधानसभा सीट से AAP के जय भगवान उपकार को 31475 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी. वह लंबे समय से दलित समुदाय के लिए काम कर रहे हैं. 

सिरसा बनेंगे मुख्यमंत्री? 
दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से विधायक चुने गए मनजिंदर सिरसा को भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP उम्मीदवार धनवंती चंदेला को 18 हजार वोटों से हराया था. हरियाणा के सिरसा में जन्में मनजिंदर सिंह वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के पद में कार्यरत हैं. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. 1 दिसंबर साल 2021 में वह भाजपा में शामिल हो गए थे. सिरसा सिख समुदाय से हैं और दिल्ली में सिख और पंजाबी समुदाय की संख्या अधिक है. ऐसे में भाजपा पंजाब में अपने पैर जमाने के लिए सिरसा को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना सकती है. 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की इस नदी के पेट से निकला 800 अरब का सोना, मची मारामारी; बाल्टी लेकर लाइन में लगे लोग

पूर्वांचली चेहरा बनेगा दावेदार? 
दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री की रेस में लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा का नाम भी सामने आ रहा है. अभय वर्मा पूर्वांचली चेहरा हैं. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की बीबी त्यागी को 65,858 वोटों के साथ हराया था. अभय वर्मा इससे पहले भी लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. दरभंगा के रहने वाले अभय वर्मा को भी मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. बता दें कि अगर भाजपा पूर्वांचल से सीएम बनाती है तो इससे उन्हें बिहार चुनाव में फायदा मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें- 'इनके पास और कोई काम नहीं...' महाराष्ट्र सरकार के लव जिहाद कानून पर भड़के ओवैसी, कहा 'अंकल सरकार'

शपथ ग्रहण को लेकर जोरों पर तैयारियां 
बता दें कि दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसके लिए भाजपा की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा भी जाने लगा है. जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को निमंत्रण भेजा जाएगा. इसके अलावा दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी और बस्तियों में काम करने वाले 262 विस्तारको और झुग्गियों के सभी प्रधानो को न्यौता भेजा जाएगा. 35 से अधिक धर्मगुरुओं को भी समारोह में आमंत्रित किया जाएगा.  बाबा बागेश्वर के साथ ही 75 हजार से अधिक दिल्ली वासियों को शपथ ग्रहण में बुलाने की तैयारी चल रही है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news