दहेज नहीं मिला तो बहू को लगा दिया एड्स का इंजेक्शन! परिजनों की चीख पुकार सुन फट जाएगा कलेजा!
Advertisement
trendingNow12650292

दहेज नहीं मिला तो बहू को लगा दिया एड्स का इंजेक्शन! परिजनों की चीख पुकार सुन फट जाएगा कलेजा!

यूपी के सहारनपुर से दहेज दानवों की करतूत सामने आई है. लड़की के घरवालों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर लड़के घरवालों ने उनकी बेटी को HIV संक्रमति इंजेक्शन लगा दिया. एक हंसता खेलता परिवार टूट गया है. बिखर गया है समझो जीते जी मर गया है.

दहेज नहीं मिला तो बहू को लगा दिया एड्स का इंजेक्शन! परिजनों की चीख पुकार सुन फट जाएगा कलेजा!

Crime news in Hindi: यूपी के सहारनपुर से दहेज दानवों की करतूत सामने आई है. लड़की के घरवालों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर लड़के घरवालों ने उनकी बेटी को HIV संक्रमति इंजेक्शन लगा दिया. एक हंसता खेलता परिवार टूट गया है. बिखर गया है समझो जीते जी मर गया है. अत्याचार ऐसा हुआ है कि इसे जानने के बाद हर कोई बस यही कह रहा है कि किसी दुश्मन के साथ भी ऐसा ना हो.

2 साल पहले शादी

इस परिवार पर अत्याचार करने वाले इंसान ही हैं. लेकिन वजह है दहेज. आरोप है कि दहेज लोभियों ने मांग ना पूरी होने पर पहले उस बेटी को टॉर्चर किया.  ना जाने कितनी बार उसके साथ मारपीट की फिर भी उनका मन नहीं भरा तो उस बेटी की जान लेना का प्लान बना लिया.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि ससुरालवालों ने उनकी बच्ची के साथ में इस तरीके के माहौल पैदा किया कि HIV संक्रमित कर दिया 

अब उनकी बेटी का ऊपरवाला ही सहारा है. करीब दो साल पहले इस परिवार ने बड़ी धूमधाम से अपनी बिटिया की शादी की थी. दहेज में 15 लाख रुपये कैश और कार दी गई थी. आरोप है कि इतना कुछ देने के बाद भी दहेज लोभी ससुराल वाले खुश नहीं थे. उन्होंने और 10 लाख रुपये और दूसरी गाड़ी की मांग की. इस बात को लेकर गांव में पंचायत हुई. पंचायत के फैसले के दबाव में ससुराल वालों को बहू अपने घर रखनी पड़ी. लेकिन अब अत्याचार की सीमा बढ़ चुकी थी.

इंसाफ की मांग

अधमरी हालत में जब ये परिवार अपनी बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचा तो वहां पता चला की उनकी बेटी HIV संक्रमित है. जिसके बाद ये मामला पंचायत से उठ कर थाने और फिर कोर्ट पहुंच गया है. 

TAGS

Trending news