Sambhal News: मैं तो बचपन से गदाधारी... संभल के सीओ अनुज चौधरी ने पेश कीं तीन तस्वीरें, वर्दी में हनुमान की गदा लेकर चलने पर दी सफाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602124

Sambhal News: मैं तो बचपन से गदाधारी... संभल के सीओ अनुज चौधरी ने पेश कीं तीन तस्वीरें, वर्दी में हनुमान की गदा लेकर चलने पर दी सफाई

Sambhal News: संभल के सीओ अनुज चौधरी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. डीआईजी के निर्देश पर सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. आरोप है कि वो ऑन ड्यूटी धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं. यहां तक की एक धार्मिक कार्यक्रम में उन्होंने जुलूस के दौरान गदा उठा रखा था. जानिए पूरा मामला

Sambhal News

Sambhal News: इन दिनों संभल के सीओ अनुज चौधरी खूब चर्चाओं में हैं. डीआईजी के निर्देश पर सीओ के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. दरअसल, सीओ ने गदा पकड़े हुए तीन तस्वीरें भी साझा की हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया है कि वह हमेशा शेरे हिंद, भारत कुमार और यूपी केसरी वीर अभिमन्यु पुरस्कार जैसे खिताबों से सम्मानित हो चुके हैं. देशभर में दंगलों में उन्हें बजरंग बली महाराज की गदा से सम्मानित किया गया है. सीओ के तस्वीरों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में संभल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चद्रं जांच कर रहे हैं.

कौन हैं अनुज चौधरी?
1978 में अनुज चौधरी का जन्म मुजफ्फरनगर में हुआ था. ये पेशे से पहलवान रह चुके हैं. कुश्ती में इन्होंने कई सारे अवॉर्ड भी जीते हैं. कहा जाता है कि अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए हैं. इस समय अनुज चौधरी डिप्टी एसपी के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और इनके 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. 

विवाद के बाद जांच के आदेश
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के आजाद अधिकारी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने लिखित शिकायत दी है. सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ डीआईजी के निर्देश पर जांच हो रही है. आरोप है कि अनुज चौधरी ऑन ड्यूटी धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं. यहां तक की एक धार्मिक कार्यक्रम में उन्होंने जुलूस के दौरान गदा उठा रखा था और तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि जय बजरंग बली दोस्तों, मैंने शेरे हिंद खिताब, भारत कुमार खिताब, केसरी वीर अभिमन्यू पुरस्कार व अनेकों जीते हूं हैं. अनेकों बार देश के कोने-कोने में दंगलों में मुझे बजरंग बली महाराज जी की गदा से सम्मानित किया गया है. मैं जवान ही गदा पकड़े हुआ हूं, जय हिंद. जय भारत. 

यह भी पढ़ें: Death in Thailand: मरने से पहले क्या थे प्रियंका के आखिरी शब्द? डॉक्टर पति निकला आरोपी, पिता ने लगाए संगीन आरोप

Trending news