नीले कपड़ों में नौटंकी करने वाले... मायावती ने जन्मदिन पर राहुल गांधी को क्यों लपेटे में ले लिया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602060

नीले कपड़ों में नौटंकी करने वाले... मायावती ने जन्मदिन पर राहुल गांधी को क्यों लपेटे में ले लिया

Mayawati Birthday: बसपा प्रमुख मायावती का आज 69वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लिए बना निशाना साधा.

Mayawati Birthday

Mayawati Birthday: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुखयमंत्री मायावती का आज 69वां जन्मदिन है. मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया जिसमें उन्होंने अपनी कितााब का विमोचन भी किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बिना नाम लिए संविधान की प्रति  और नीले कपड़े पहनने को नौटंकी करार दिया.

 

बसपा प्रमुख ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, यूपी से लेकर पूरे देश में इंडिया गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. ये सभी पार्टियां स्वार्थ के लिए एकजुट हुई हैं, जनता के लिए नहीं. मायावती ने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति(एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों को भी आरक्षण एवं अन्य कानूनी अधिकारों का अभी तक पूरा लाभ नहीं दिया जा रहा है.

राहुल पर नाम लिए बिना साधा निशाना
आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी तो सही समय आने पर, इनके आरक्षण को ही, पूरे तौर से खत्म करने में लगी है. जिसका यह एलान भी कर चुके हैं. उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा,''ऐसे में कदम-कदम पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा संविधान को दिखाना व नीले कपड़े आदि पहनकर किस्म-किस्म की नाटकबाजी करना यह सब यहां दलितों एवं अन्य उपेक्षित वर्गों के साथ इनका छलावा व ढोंग नहीं है तो और क्या है? इस पर भी इन लोगों को जरूर ध्यान देना है.''

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव तक कई नेताओं ने बसपा मुखिया को बधाई दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मायावती को कॉल कर जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं.

मायावती के जन्मदिन पर सीएम योगी का पोस्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ्य की कामना है."

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी दी शुभकामनाएं
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें।"

मायावती की किताब का विमोचन
मायावती के जन्मदिन को बसपा कार्यकर्ता जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाएंगे. प्रदेश पार्टी दफ्तर से लेकर जिला स्तर पर इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. यही नहीं मायावती ने आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है, इसमें उन्होंने अपकी किताब "मेरे संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट का सफरनामा" भाग-20 का विमोचन किया. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा, कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है.

 

यह भी पढ़ें - क्या UP में गठबंधन को मजबूर होंगी मायावती, आज बर्थडे पर बहनजी खोलेंगी 2027 के पत्ते

यह भी पढ़ें - लकड़बग्‍घे को दौड़ाने से लेकर 10 साल की उम्र में भाई की जान बचाने तक दिलचस्‍प किस्‍से, जानिए कैसे ये लड़की बनीं यूपी की 4 बार मुख्‍यमंत्री

 

 

 

Trending news