महाकुंभ में धर्मसंसद का ऐलान, सनातन बोर्ड-नागा फोर्स जैसे इन बड़े मुद्दों पर फैसला लेंगे धर्माचार्य
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602622

महाकुंभ में धर्मसंसद का ऐलान, सनातन बोर्ड-नागा फोर्स जैसे इन बड़े मुद्दों पर फैसला लेंगे धर्माचार्य

Maha Kumbh 2025: वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड की मांग प्रयागराज महाकुंभ में होने वाली धर्म संसद में जोर पकड़ती नजर आ रही है. 27 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 17 में धर्म संसद है लेकिन यहां पर कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं अभी से ऐलान कर चुके हैं कि वो अपना कल्पवास सनातन बोर्ड बनाकर ही खत्म करेंगे.

महाकुंभ में धर्मसंसद का ऐलान, सनातन बोर्ड-नागा फोर्स जैसे इन बड़े मुद्दों पर फैसला लेंगे धर्माचार्य

Prayagraj/ Pramod Sharma: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 17 में 27 जनवरी से धर्म संसद आरंभ हो रही है जिसमें सनातन बोर्ड के गठन को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है. सनातन बोर्ड को लेकर यह धर्म संसद कितनी अहम भूमिका निभाने जा रही है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 17 में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं ने हुंकार भरते हुए ऐलान कर दिया है कि जब सनातन बोर्ड नहीं बन जाता वो अपना कल्पवास खत्म नहीं करेंगे. 

कल्पवासियों के इस हुंकार से किंतु परंतु के बादल छंटते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां 27 जनवरी को होने वाली धर्म संसद का पंडाल तैयार किया जा रहा है तो वहीं कल्पवासी अभी से ऐलान कर चुके हैं कि वो सनातन बोर्ड का गठन कराकर ही मानंगे. कल्पवासियों ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि ब सनातन बोर्ड बनाकर ही कल्पवास हमारा खत्म होगा अभी नहीं तो कभी नहीं... सनातन बोर्ड बना ही चाहिए वक़्फ़ बोर्ड अब और बर्दाश्त नहीं...  

सनातन बोर्ड के गठन को उलटी गंगा बहाने जैसा बयान देने वाले मौलाना पर कल्पवासी भड़क गए हैं, और कहा, "वह देख ले हिमालय से जैसे गंगा निकली है वैसे ही अब सनातन बोर्ड बनने वाला है...बयानबाज कायदे में रहे."

बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने महाकुंभ में धर्म संसद करने की घोषणा की है. धर्म संसद में चारों पीठों के  शंकराचार्य, 13 अखाड़ों के प्रमुख, साधु-संत, महामंडलेश्वर और मठ-मंदिरों के प्रमुखों से सनातन बोर्ड के प्रारूप को लेकर चर्चा चर्चा करेंगे और सभी की सहमति से सनातन बोर्ड का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जाएगा.  संतों की मांग है कि मंदिरों पर न तो सरकार का कब्जा हो और न ही कोई अन्य मंदिरों पर कब्जा करे. 
 
धर्म संसद में तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य के शिविर में पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) को मुक्त कराने के लिए अुष्ठान किया जाएगा. तुलसी पीठाधीश्वर के शिविर में 250 हवनकुंड बनाए गए हैं. यहां 1008 बार यज्ञ होगा जिसमें पीओके की मुक्ति के लिए आहुतियां डाली जाएंगी. शिविर का भव्य निर्माण कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा कराया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Maha Kumbh Latest News और हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news