Mahakumbh 2025: महाकुंभ का मुफ्त खाना भी बड़े होटल-रेस्तरां की टक्कर का, मिलावटी भोजन परोसने वालों की खैर नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602638

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का मुफ्त खाना भी बड़े होटल-रेस्तरां की टक्कर का, मिलावटी भोजन परोसने वालों की खैर नहीं

यूपी के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के भोजन से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Prayagraj Mahakumbh 2025

Prayagraj Kumbh Mela: यूपी के प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के भोजन से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मेले में हर एक व्यवस्था पुख्ता हो इसके लिए प्रशासन और यूपी सरकार की सीधी नजर है, विशेषकर यहां आए श्रद्धालुओं को परोसे जाने वाले भोजन पर. 

Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का मेला लगा है, यहां की हर एक व्यवस्था पुख्ता हो इस पर प्रशासन और यूपी सरकार की सीधी नजर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में इस महाकुंभ के आयोजन में शामिल होने के लिए आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के लिए योगी सरकार द्वारा खास इंतजाम किए हैं. इसके लिए 5 जोन और 25 सेक्टरों में पूरे मेला क्षेत्र को बांटा गया है और इस तरह खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है.

खाद्य पदार्थों की निगरानी 
हर एक सेक्टर में फूड सेफ्टी ऑफिसर की तैनाती की गई है. परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों की नियमित रूप से ये ऑफिसर जांच कर रहे हैं. फूड सेफ्टी की सभी व्यवस्थाओं का संचालन सेक्टर 24 में संकट मोचन मार्ग पर स्थित ऑफिस से ही हो रहा है जहां से खाद्य पदार्थों की निगरानी की जा रही है. यहीं से टीमों की मॉनिटरिंग करने का काम भी किया जा रहा है. 

तुरंत कार्रवाई के निर्देश
सुशील कुमार सिंह जो कि सहायक खाद्य आयुक्त ग्रेड-2 है उन्होंने इस बारे में और विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि श्रद्धालुओं को खराब या मिलावटी वाले भोजन से बचाया जा सके इसके लिए फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स का इस्तेमाल हो रहा है. मेला क्षेत्र में भोजन और पेय पदार्थों की ये मोबाइल लैब्स ऑन-द-स्पॉट जांच करती जा रही हैं. होटलों, ढाबों से लेकर छोटे खाद्य स्टॉल्स पर जो भोजन बनाए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सके, इसके लिए नियमित रूप से जांच हो की जा रही है. अगर कोई शिकायत मिलती है जो तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.

हर 5 सेक्टर पर एक चीफ ऑफिसर
महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक रूप से व्यवस्था की गई है. जिसके अंतर्गत मेला क्षेत्र को 5 जोन में बांटा गया है जहां लगातार खाद्य निगरानी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर हर सेक्टर में फूड सेफ्टी ऑफिसर को तैनात किया गया है. हर 5 सेक्टर पर एक चीफ ऑफिसर की तैनाती कर निगरानी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर झूंसी इलाके में सबसे ज्यादा 14 सेक्टर सक्रिय हैं. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाली है. अनुमान है कि पूरे प्रयागराज महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु आ सकते हैं.

और पढ़ें- महाकुंभ में छा गईं सुंदर संन्यासिन हर्षा रिछारिया, पुरानी जिंदगी छोड़ किस चीज की तलाश में बनीं साध्वी? 

और पढ़ें- Kumbh Special Train: महाकुंभ में लगाना चाहते हैं डुबकी तो आने-जाने की न लें टेंशन, रेलवे ने भोपाल से प्रयागराज-वाराणसी के लिए शुरू की कुंभ स्पेशल ट्रेन

Trending news