दिल्ली में साजिश‌ और प्रयागराज में कत्ल... मां के हत्यारे की तलाश में महाकुंभ पहुंचा बेटा, आरोपी बाप ही निकला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2656798

दिल्ली में साजिश‌ और प्रयागराज में कत्ल... मां के हत्यारे की तलाश में महाकुंभ पहुंचा बेटा, आरोपी बाप ही निकला

Prayagraj Latest News: प्रयागराज से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, चौंकाने वाली बात यह रही कि.... 

Prayagraj News, mahakumbh 2025

Prayagraj Hindi News: हरिद्वार में नहीं मिली सफलता तो लेकर आया महाकुंभ... फिर उतार दिया मौत के घाट. घर पर फोन करके बताया कि तुम्हारी मां कुंभ में खो गई. तब बेटे ने खोज निकाला मां के हत्यारे को. इस घटना को सुनकर हर कोई चौंक गया है. आइए जानते हैं, क्या है पूरी घटना...

पति ने खुद रची थी हत्या की साजिश
प्रयागराज के आज़ाद नगर मोहल्ले में एक किराए के कमरे में हुई इस हत्या की साजिश अशोक ने खुद रची थी. आरोपी अशोक दिल्ली में सफाईकर्मी है और उसकी पत्नी मीनाक्षी वाल्मीकि (45) को उसके किसी अन्य महिला से संबंधों की जानकारी हो गई थी. मीनाक्षी इसका विरोध करती थी, जिससे परेशान होकर अशोक ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

महाकुंभ में स्नान के बहाने लाया था प्रयागराज
अशोक 17 फरवरी को अपनी पत्नी मीनाक्षी को महाकुंभ में स्नान कराने के बहाने दिल्ली से प्रयागराज लेकर आया. 18 फरवरी की रात वह ठहरने के लिए कमरे की तलाश कर रहा था, तभी उसकी मुलाकात सुरेंद्र बिंद से हुई. सुरेंद्र ने उसे अपने मौसी के बेटे संजय का कमरा 500 रुपये में किराए पर दिलवा दिया. इसी कमरे में अशोक ने अपनी पत्नी की हत्या करने की साजिश को अंजाम दिया.

पत्नी की बाथरूम में हत्या कर भाग निकला
19 फरवरी की सुबह जब मीनाक्षी बाथरूम में गई, तो अशोक ने चाकू से उसके गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया. इसके बाद उसने अपने बेटों अश्वनी, आदर्श और आशीष को फोन कर बताया कि उनकी मां महाकुंभ मेले में कहीं खो गई है.

बेटे ने ऐसे खोला पिता के जुर्म का राज
अश्वनी को जब इस बात पर शक हुआ तो वह प्रयागराज पहुंचा. उसने रेलवे स्टेशन और आसपास के थानों में मां की तलाश शुरू की. झूंसी थाने के पुलिसकर्मियों ने जब उसकी मां की फोटो देखी, तो बताया कि ऐसी ही एक महिला की हत्या हुई है. अश्वनी को शव दिखाया गया, जिसे देखते ही वह बिलख पड़ा. उसने पुलिस को बताया कि यह उसकी मां मीनाक्षी हैं.
इसके बाद पुलिस ने अश्वनी से कहा कि वह अपने पिता को किसी बहाने से बैरहना बुलाए. अश्वनी ने पिता को फोन कर बुलाया और जैसे ही अशोक वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया.

हरिद्वार में भी की थी हत्या की कोशिश
पूछताछ में अशोक ने कबूल किया कि वह दो महीने पहले मीनाक्षी को हरिद्वार भी लेकर गया था, जहां उसने उसकी हत्या करने की कोशिश की थी. लेकिन तब वह अपने इरादे में सफल नहीं हो पाया. इस बार प्रयागराज में उसने पूरी योजना बनाकर पत्नी को मार डाला.

और पढे़ं: महाकुंभ भगदड़ में जिसे मरा समझा वो अपनी ही तेरहवीं पर पहुंचा घर, तेरह दिन कहां कैसे किस हालात में गुजारे

प्रयागराज में 120 किमी रफ्तार से दौड़ती बोलेरो बस से भिड़ी, परखच्चे उड़े, 10 लाशें निकालने में लगे तीन घंटे

Trending news