Premchandra Agarwal Controversial Statement On Pahad People: उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है. विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री ने ऐसा कुछ कह दिया. जिसके बाद वे सवालों के घेरे में आ गए है.
Trending Photos
Finance Minister Premchandra Agarwal Controversial Statement/ पुष्कर चौधरी: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के एक विवादित बयान ने प्रदेश की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है. विधानसभा में पहाड़ी लोगों को लेकर की गई उनकी टिप्पणी को कई लोगों ने अपमानजनक करार दिया, जिससे जनता और राजनीतिक दलों में नाराजगी फैल गई है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने कहा?
क्या कहा था मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने?
विधानसभा में बोलते हुए प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि पहाड़ में कोई मध्य प्रदेश से आया, कोई राजस्थान से आया. पहाड़ में हैं कौन... देसी-पहाड़ी... इसी पर बात हो जाए. उत्तराखंड क्या पहाड़ के लोगों के लिए बना?
उनके इस बयान के बाद विपक्ष खासकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे "पहाड़ विरोधी" करार दिया.
चमोली में कांग्रेस का प्रदर्शन, मंत्री का पुतला फूंका
मंत्री के बयान से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चमोली, गोपेश्वर, जोशीमठ, कर्णप्रयाग और गौचर समेत कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मंत्री का पुतला दहन किया और नारेबाजी करते हुए इस्तीफे की मांग उठाई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह बयान उत्तराखंड के मूल निवासियों के लिए अपमानजनक है और मंत्री को तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए।
बयान पर सोशल मीडिया में भी विरोध
मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के बयान की सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना हो रही है. लोग इसे उत्तराखंड की अस्मिता पर हमला बता रहे हैं और #पहाड़_का_अपमान जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.
और पढे़ं: क्या होती है प्राकृतिक खेती, कृषि मंत्री ही नहीं दे पाए जवाब, विधानसभा में हुई किरकिरी
आज धामी सरकार का बजट, करीब 1 लाख करोड़ का होने का अनुमान, दिखेगी 2027 की चुनावी छाप?