अरविंद केजरीवाल के पास पर्याप्‍त पैसा नहीं...IIT कानपुर की परीक्षा में दिल्‍ली के पूर्व सीएम को लेकर पूछा गया सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2656661

अरविंद केजरीवाल के पास पर्याप्‍त पैसा नहीं...IIT कानपुर की परीक्षा में दिल्‍ली के पूर्व सीएम को लेकर पूछा गया सवाल

Kanpur News: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. अब आईआईटी कानपुर की परीक्षा में उनसे जुड़ा सवाल पूछा गया है. 

Arvind Kejriwal

Kanpur News: आईआईटी कानपुर की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल को लेकर खूब चर्चा हो रही है. दो अंकों वाले इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी तो आईआईटी कानपुर को भी सफाई देनी पड़ी. आईआईटी कानपुर की परीक्षा में पूछे गए सवाल में केजरीवाल को पीएम मोदी की 'मन की बात' सुनने का जिक्र किया गया है. तो आइये जानते हैं पूरा मामला... 

क्‍या है पूरा मामला 
पहले जानते हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बारे में. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इंडियन रेवेन्‍यू सर्विस में सेवा दे चुके हैं. अरविंद केजरीवाल ने आईआईटी खड़कपुर से पढ़ाई की है. हाल ही में उनकी आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में भाग लिया. पार्टी और अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्‍त मिली. 

केजरीवाल को लेकर पूछा गया सवाल 
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद आईआईटी कानपुर की एक परीक्षा में बच्‍चों से अरविंद केजरीवाल से पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर सवाल पूछा गया. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया. सवाल में पूछा गया कि फर्ज कीजिए कि, अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम रेडियो पर सुनना चाहते हैं, लेकिन एफएम पर इसे ट्यून करने के लिए केजरीवाल के पास पर्याप्‍त पैसा नहीं हैं क्‍योंकि उन्‍होंने अपना अधिकांश पैसा चुनाव प्रचार के दौरान विज्ञापन में ही खर्च कर दिया है. 

11 फरवरी को आयोजित हुआ था एग्‍जाम 
बता दें कि 8 फरवरी को दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 11 फरवरी को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग (ईएससी201 कोर्स) में परीक्षा आयोजित की गई. सवाल में छात्रों को पूर्व सीएम केजरीवाल के लिए एक फिल्टर डिजाइन करने के लिए कहा गया था, जिसका उपयोग करके केजरीवाल एक रेडियो चैनल का कंटेंट पास कर सकते हैं जबकि आसपास के दो रेडियो चैनलों को 60 डीबी तक कम कर सकते हैं ताकि पीएम के प्रसारण को सुन सकें’. छात्रों को ‘केजरीवाल’ को आर (प्रतिरोधक), एल (प्रारंभ करनेवाला) और सी (संधारित्र) घटकों का उपयोग करके इस फिल्टर को डिजाइन करने में मदद करने के लिए कहा गया था.

 

यह भी पढ़ें : GST Raid in Kanpur: कानपुर के नामी प्लाईवुड कारोबारी के घर-ऑफिस पर छापे, 550 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली थी पान मसाला व्यापारी के घर

यह भी पढ़ें : नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर कानपुर कोतवाली में हंगामा, थाने के बाहर भीड़ देखकर पुलिस के छूटे पसीने

Trending news