प्रेमानंद महाराज के दर्शन को नहीं करना होगा घंटों इंतजार, भक्तों की बढ़ती संख्या को देख शुरु हुई ये सुविधा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2656647

प्रेमानंद महाराज के दर्शन को नहीं करना होगा घंटों इंतजार, भक्तों की बढ़ती संख्या को देख शुरु हुई ये सुविधा

Mathura News: प्रेमानंद महाराज के भक्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. भक्तों को महाराज जी के दर्शन के लिए घंटों-घंटों इंतजार करना पड़ता है और लंबी कतारें लगती हैं, लेकिन अब आप इनके दर्शन के लिए पहले से ही ऑनलाइन और ऑफलाइन नंबर लगा सकते हैं.

प्रेमानंद महाराज के दर्शन को नहीं करना होगा घंटों इंतजार, भक्तों की बढ़ती संख्या को देख शुरु हुई ये सुविधा

Mathura News: संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों की चाह रखने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. आम भक्तों से लेकर बड़े-बड़े वीआईपी तक उनके दर्शन को आते रहे हैं. आलम यह है कि कैबिनेट मंत्रियों से लेकर विधान परिषद सदस्यों तक, सभी उनके दर्शन के लिए विशेष अनुरोध कर रहे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और क्रिकेटर विराट कोहली जैसी नामी ग्रामी हस्तियां उनके दर्शन के लिए आती रही हैं.  

शहर के अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें प्रतिदिन सैकड़ों कॉल केवल इस बात के लिए आते हैं कि संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के लिए नंबर लगवा दिया जाए. प्रशासनिक अधिकारी भी अब इस मुद्दे से बचने के लिए लोगों को सीधे महाराज के शिष्यों से संपर्क करने की सलाह दे रहे हैं.

संत के दर्शनों के लिए उमड़ रही भीड़
संत प्रेमानंद महाराज का प्रभाव भक्तों के बीच इतना अधिक है कि लोग रात में ही उनके दर्शन के लिए सड़कों पर खड़े हो जाते हैं. वे प्रतिदिन देर रात 2 बजे श्रीकृष्ण शरणम् स्थित अपने आवास से श्री राधा केलि कुंज आश्रम, रमणरेती तक पदयात्रा करते हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए उमड़ते हैं.

अब आसानी से लगा सकते हैं नंबर
भक्तों की सुविधा को देखते हुए उनके शिष्यों ने अब ऑनलाइन और ऑफलाइन नंबर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ताकि भक्तों को प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारें नहीं लगाने पड़ी, वो अपनी सुविधानुसार महाराज जी के दर्शन के लिए पहले से नंबर लगवाएं और फिर अपनी बारी आने पर आसानी से दर्शन कर सकें.  

कैसे लगाएं नंबर 
- ऑनलाइन नंबर लगाने के लिए:  वृंदावन रास महिमा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. 
- ऑफलाइन नंबर लगाने के लिए: श्री राधा केलि कुंज आश्रम जाकर अपना नाम दर्ज कराना होगा, जहां से आपको दर्शन के लिए अपना नंबर मिल जाएगा. 

इस नई व्यवस्था से अब श्रद्धालु आसानी से संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर सकेंगे, बिना किसी प्रशासनिक बाधा के.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Mathura Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: सावधान! हमारी कोई ब्रांच नहीं....प्रेमानंद महाराज के आश्रम को क्यों जारी करनी पड़ी ये सार्वजनिक चेतावनी

 

Trending news