दुल्हनों का मुंह काला कर दिया, मथुरा में दबंगों का बारात में कोहराम, बिना शादी लौटी बारात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2656929

दुल्हनों का मुंह काला कर दिया, मथुरा में दबंगों का बारात में कोहराम, बिना शादी लौटी बारात

Mathura News: मथुरा में शादी के लिए पार्लर से तैयार होकर गाड़ी में लौट रही दो सगी बहनों पर दबंगों ने हमला कर उन्हें मारापीटा और उनके मुंह पर कीचड़ मल दी. इतना ही नहीं दबंगों ने शादीस्थल पर पहुंचकर दूल्हे के पिता का सिर फोड़ दिया. घटना से आहत दूल्हा फिर बगैर शादी किये ही लौट गया.

दुल्हनों का मुंह काला कर दिया, मथुरा में दबंगों का बारात में कोहराम, बिना शादी लौटी बारात

Mathura/Kanhaiyalal Sharma: मथुरा में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब दबंगों ने बारात में जमकर तांडव मचाया. गांव करनावल में शुक्रवार की रात बारात में शामिल होने जा रही दो सगी बहनों को दबंगों ने गाड़ी से खींचकर पीटा और उनके चेहरे पर कीचड़ मली. यही नहीं, दबंगों ने बारात में पहुंचकर भी हंगामा किया और दूल्हे के पिता का सिर फोड़ दिया. इस घटना से आहत होकर दूल्हा बिना शादी किए ही वापस लौट गया.

ब्यूटी पार्लर से लौटते वक्त दबंगों ने घेरा
रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव करनावल में एक परिवार की दो बेटियों की शादी थी. दूल्हा गोवर्धन थाना क्षेत्र के सामू खेड़ा गांव से बारात लेकर पहुंचा था. दोनों दुल्हनें टाउनशिप स्थित एक ब्यूटी पार्लर से सज-धजकर फूफा के साथ गाड़ी से घर लौट रही थीं.

रात करीब 8 बजे, जैसे ही गाड़ी गांव के कच्चे रास्ते से गुजरी, तभी बाइक सवार युवकों से साइड लेने को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि बाइक सवार युवक और उसके साथियों ने फूफा को गाड़ी से खींचकर पीटना शुरू कर दिया. जब दोनों दुल्हनें उन्हें बचाने के लिए बाहर आईं, तो दबंगों ने उन पर भी हमला कर दिया. उनके चेहरे पर कीचड़ मली और गाली-गलौज की.

बारात में घुसकर किया हमला
इतना ही नहीं, दबंगों ने शादी समारोह स्थल पर पहुंचकर बारातियों को भी पीटना शुरू कर दिया. जब दूल्हे के पिता ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उनके सिर पर डंडे से हमला कर दिया गया. इस दौरान दबंगों ने दुल्हनों और उनके परिवार को लेकर अभद्र टिप्पणियां भी कीं.

घटना के बाद टूटा रिश्ता
दबंगों के इस हमले से दूल्हा और उसका परिवार इतना आहत हुआ कि उन्होंने शादी से इनकार कर दिया और बिना शादी किए बारात वापस लेकर चले गए. इस घटना के बाद दोनों बहनों की शादी टूट गई और घर में मातम छा गया.

पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांच आरोपियों को हिरासत में लिया. पीड़ित परिवार ने 10 नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके. वहीं, पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  पति ने लिखी पत्नी के मर्डर की स्क्रिप्ट, 5 लाख में शूटरों से चलवाई गोली, बच गई पत्नी तो ऐसे हुआ खुलासा

Trending news