UP Train News: मेगा ब्लॉक से निरस्त रहेंगी 12 ट्रेनें, कई आधे रास्ते तक चलेंगी, टिकट का किराया मिलेगा रिफंड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2601821

UP Train News: मेगा ब्लॉक से निरस्त रहेंगी 12 ट्रेनें, कई आधे रास्ते तक चलेंगी, टिकट का किराया मिलेगा रिफंड

UP Train News: उत्तर रेलवे के जम्मूतवी में होने वाले मेगा ब्लॉक का असर मार्च के पहले हफ्ते तक रहने वाला है. जिन तारीखों में इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनमें रेलवे की ओर से बुकिंग बंद हो गई है. पढ़िए पूरी डिटेल

UP Train News

UP Train News: भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, क्योंकि ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक, सुरक्षित और सस्ता माना जाता है. इसके अलावा कई और कारण है, जिससे लोग लंबी दूरी के लिए रेलवे की मदद लेते हैं. ऐसे में अब उत्तर रेलवे के जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास, प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटलॉकिंग काम की वजह से 19 जनवरी से होने वाले मेगा ब्लॉक का असर बरेली में भी दिखने वाला है. इस दौरान बरेली होते हुए गुजरने वाली लंबी दूरी की 12 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है. चार अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होंगी.

मेगा ब्लॉक का दिखेगा असर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च के पहले हफ्ते तक जम्मूतवी में होने वाले मेगा ब्लॉक का असर होने वाला है. जिन तारीखों में इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनमें रेलवे ने बुकिंग बंद कर दी है. ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक करवाया है, उनको रेलवे की ओर से रिफंड किया जाएगा. निरस्त की गई ट्रेनों में वह भी शामिल हैं, जो 28 फरवरी तक निरस्त हैं. रेलवे ने पिछले दिनों ही इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग शुरू की थी.

ये हैं निरस्त ट्रेनें?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कामाख्या से 19, 26 जनवरी और 2, 9, 16, 23 फरवरी के साथ ही 2 मार्च को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस निरस्त होंगी. इसके साथ ही 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी और 5 मार्च को चलने वाली 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा -कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. बरौनी से 9, 16, 23 फरवरी और 2 मार्च 2025 को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी से 9, 14, 21 और 28 फरवरी को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहने वाली है. 12210-09 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 9 और 4 मार्च, 12587-88 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन और आठ मार्च, 15098-97 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस चार और छह मार्च, 15651-52 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन व पांच मार्च को निरस्त रहेंगी.

कौन सी ट्रेनें आंशिक निरस्त?
12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17, 24 फरवरी को, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 16, 23, 30 जनवरी, 6, 13, 20, 27 फरवरी को विजयपुर जम्मू से जम्मूतवी स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी. इसके अलावा 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 13, 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17, 24 फरवरी को 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 15, 22, 29 जनवरी, 5, 12, 19, 26 फरवरी को विजयपुर जम्मू से जम्मूतवी स्टेशन के मध्य निरस्त रहने वाली है.

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर से प्रयागराज महाकुंभ कैसे जाएं, ट्रेन-बस या फ्लाइट ? किससे कितनी दूरी और कितना किराया

Trending news