Mahakumbh 2025 Highlights: महाकुंभ में शनिवार को एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं का स्नान, सेक्टर-19 में फिर आग से हड़कंप, दमकल ने काबू पाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2646734

Mahakumbh 2025 Highlights: महाकुंभ में शनिवार को एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं का स्नान, सेक्टर-19 में फिर आग से हड़कंप, दमकल ने काबू पाया

Mahakumbh 2025 Highlights: महाकुंभ के 34वां दिन एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. संगम के तट पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. महाकुंभ क्षेत्र फिर से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया.

Mahakumbh 2025 Live Updates
LIVE Blog

Mahakumbh 2025 Highlights: महाकुंभ के 34वां दिन एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कियाृ. अब तक 50 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया है. लेकिन अब भी श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों का सैलाब संगम तट की तरफ उमड़ रहा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. शनिवार सुबह तड़के संगम की ओर जाने और आने वाले सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों का समुद्र जैसा दिखाई पड़ा.महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. 17 फरवरी के तक विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकेंगे. 

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

15 February 2025
23:48 PM
23:47 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: रविवार को महाकुंभ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार 16 फरवरी को महाकुंभ प्रयागराज पहुंच रही है. तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल सुबह 9.10 बजे प्रयागराज पहुंच जाएंगी. इसके बाद वह संगमनोज, अक्षय वट हनुमान जी मंदिर और सरस्वती कूप पहुंचकर पूजन और दर्शन करेंगी. माननीय राज्यपाल महोदया इसके बाद प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोपहर बाद 3.30 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगी. 

 

22:51 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:रविवार को फिर महाकुंभ में सीएम योगी 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 फरवरी रविवार को फिर प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वह सुबह 10.25 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सेक्टर-25 में आयोजित कॉनक्लेव में भाग लेंगे, स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (सदाफल आश्रम) जाएंगे. इसके बाद सेक्टर- 21 स्थित प्रदीप मिश्रा की कथा में सम्मिलित होंगे और फिर सेक्टर-18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ, अंबाला शिविर का भी दौरा करेंगे.  मुख्यमंत्री 01:55 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए निकलेंगे. 

fallback

19:36 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग, कोई हताहत नहीं

प्रयागराज के कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में लवकुश सेवा मंडल के कैंप में आग लग गई। इस कैंप में टेंट, अनाज, और कंबल रखे थे. घटना की सूचना शाम 6:15 बजे मिली, जिसके बाद 5-7 मिनट में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया. DIG महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। कुंभ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

19:08 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ नगर में फिर लगी भयंकर आग, बड़े धार्मिक गुरु का पंडाल खाक, पहुंची फायर ब्रिगेड  

महाकुंभ नगर में एक बार फिर आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. ये घटना सेक्टर 19 स्थित नरेंद्रा नंद के पंडाल की है, जहां अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं. पढे़ं पूरी खबर.... 

 

18:17 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में फिर भीषण आग 

प्रयागराज:  एक बार फिर महाकुंभ में भीषण आग लग गई. जिससे कई टेंट जले गए. इस दौरान भीड़ को हटाया जा रहा है. ये घटना सेक्टर 18 और 19 की बताई जा रही है. 

18:13 PM

Mahakumbh Live Updates: अखिलेश यादव ने क्यों कहा कि कुंभ के समय और बढ़ आय

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि महाकुंभ की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए ताकि बुजुर्ग लोग पवित्र स्नान कर सकें. 

16:25 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री ने महाकुंभ को लेकर क्या बोले? 
प्रयागराज:
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि महाकुंभ में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में इस तरह की अद्भुत चीजें हुई हैं, चाहे वह राम मंदिर का अभिषेक समारोह हो, महाकुंभ हो, अनुच्छेद 370 को हटाना हो. 

16:14 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने महाकुंभ क्या कहा?

प्रयागराज: संयुक्त राष्ट्र के पूर्व सहायक महासचिव और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की पत्नी लक्ष्मी पुरी का कहना है कि हमें खुशी हो रही है कि हम महाकुंभ में भाग लेने के लिए यहां आए हैं. हमने जो सुना है वह यह है कि यहां व्यवस्थाएं अच्छी हैं.

15:37 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का एक्सीड़ेट

भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग  पर सड़क हादसे में महाकुंभ जा रहे 6 श्रद्धालु हुए घायल. तीन श्रद्धालुओं को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. 

15:25 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  महाकुंभ को लेकर सपा अध्यक्ष अभिलेश यादव ने क्या कहा? 

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला. इस दौरान कहा कि सरकार महाकुंभ में आई अव्यवस्थाओं और बदइंतजामी को छिपाने की कोशिश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..... 

 

15:08 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बना नया रिकार्ड

महाकुंभ में चार्टर्ड प्लेन और प्राइवेट जेट का नया रिकॉर्ड बन रहा है. अब तक प्रयागराज एयरपोर्ट पर 650 से अधिक चार्टर्ड प्लेन उतर चुके हैं. यह आंकड़ा आयोजन की भव्यता दर्शाता है. देश-विदेश से श्रद्धालु और विशिष्ट अतिथि इन विमानों से पहुंच रहे हैं, जिससे प्रयागराज एयरपोर्ट की व्यस्तता भी बढ़ गई है.

14:42 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महाकुंभ स्नान के बाद कहा कि वह पूरे परिवार के साथ आए हैं. उन्होंने विश्वास और आस्था व्यक्त करते हुए देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री द्वारा व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रबंध बहुत बेहतर रहा और यह आसान कार्य नहीं था. 

14:13 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 

 प्रयागराज:  महाकुंभ में  आज अब तक कल्पवासियों की संख्या 2 लाख से अधिक हो चुकी है. अब तक 90.12 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान के लिए आए हैं. अब तक कुल स्नान करने वालों की संख्या 92.12 लाख से अधिक हो चुकी है. 15 फरवरी 2025 तक कुल स्नान करने वालों की संख्या 50.11 करोड़ से अधिक हो चुकी थी, 

13:28 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  महाकुंभ को लेकर क्या बोले अखिलेश?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इनके पुल बंद रहते हैं. सम्राट हर्षवर्धन के समय हर धर्म के लोग कुंभ में जाते थे. अब नहीं जा सकते दान पुण्य होता था. सीएम ने इतनी बार डुबकी मारी कोई दान किया हो तो बता दो अकबर का किला यूपी सरकार को दान देदे मुसलमानों भाइयों को धन्यवाद उन्होंने अपने घरों में श्रद्धालुओं को रुकाया खिलाया मस्जिद में रुकाया 403 में इनकी 420 बीसी नहीं चलेगी. 

12:59 PM
12:56 PM
12:37 PM
12:35 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: एक भारत श्रेष्‍ठ भारत का अनमोल उदाहरण : पीयूष गोयल

महाकुंभ नगर : प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "अद्भुत दृश्य है, एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक अनमोल उदाहरण है. मैं समझता हूं विश्व भर के लोगों की आस्था देख कर आनंद आता है कि हमारा धर्म सुरक्षित है. सनातन धर्म आगे चलकर देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा."

 
12:10 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: बरसों से महाकुंभ के प्रति हमारी आस्‍था रही है : ओम बिड़ला

महाकुंभ नगर : महाकुंभ पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, "यह भारत की आध्यात्मिक, संस्कृति और आस्था का महाकुंभ है...हमारी बरसों से महाकुंभ के प्रति आस्था रही है...हम महाकुंभ में प्रार्थना करते हैं कि देश में समृद्धि, उन्नति आए और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आए..."

 
11:27 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज का संगम रेलवे स्‍टेशन कल के बाद बवाल हो सकता है 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए संगम रेलवे स्‍टेशन को बंद कर दिया गया था. प्रयागराज का संगम रेलवे स्‍टेशन कल यानी 16 फरवरी तक बंद रहेगा. इसके बाद दोबारा यहां से ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है.  

 

10:39 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  महाकुम्भ जाने वाले वाहनों का ट्रैफिक बढ़ा

महाकुंभ नगर : महाकुम्भ जाने वाले वाहनों की संख्या भोर से अचानक बढ़ गई. इससे वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैंं. वाहनों की कतार में ज्यादातर लोग महाकुम्भ में शामिल होने के लिए जा रहे है. महाकुम्भ में भीड़ कम होने का मैसेज वायरल होने के बाद अचानक से श्रद्धालुओ की भीड़ महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के संगम पहुचने लगे. कौशांबी प्रशासन को इसका अंदाजा पहले से लगाया था. 

10:35 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: माघी पूर्णिमा स्‍नान से पहले घोषित किया गया था नो व्‍हीकल जोन 

महाकुंभ नगर : बता दें कि इससे पहले माघी पूर्णिमा स्‍नान से पहले 10 फरवरी की रात आठ बजे से 13 फरवरी सुबह आठ बजे तक नो व्‍हीकल जोन घोषित किया गया था. 13 फरवरी के बाद नो व्‍हीकल जोन घोषित का फैसला लिया गया. मेला प्राधिकरण को अंदेशा था कि माघी पूर्णिमा के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ कम हो जाएगी, लेकिन स्‍नान पर्व के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्‍या में कोई कमी नहीं देखी गई. डीआईजी वैभव कृष्‍ण ने बताया कि इस दौरान वीआईपी पास भी रद्द कर दिया गया है. निर्धारित पार्किंग स्‍थलों पर वाहनों को खड़ा करना होगा. 

10:19 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी पहुंच रही है. शनिवार और रविवार को छुट्टी होने पर भीड़ की आशंका को देखते हुए एक बार फ‍िर महाकुंभ को नो व्‍हीकल जोन घोषित कर दिया गया. इसके बाद अब महाकुंभ में वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा. मेलाधिकारी के मुताबिक, 15 फरवरी शनिवार और 16 फरवरी रविवार को सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश को महाकुंभ नगर में रोक दिया गया है. कुछ आवश्यक कार्यों से जुड़े अधिकृत वाहनों को ही महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. 

 

10:16 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ जाएंगे लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला

महाकुंंभ नगर : लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला आज शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे. यहां संगम में डुबकी लगाने के बाद मां गंगा की आरती और पूजन करेंगे. उनके साथ यूपी विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहेंगे.   

10:07 AM
Kumbh Snan Record LIVE updates:त्रिजटा स्नान आज 
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया पर शनिवार को साधु-संत समेत गृहस्थ भी संगम की पवित्र धारा में त्रिजटा स्नान करेंगे. ऐसी मान्यता है कि इस दिन संगम में डुबकी लगाने से महीने भर के कल्पवास और स्नान, ध्यान का पुण्य फल अर्जित किया जा सकता है.
10:04 AM
Kumbh Snan Record LIVE updates:आज का महाकुंभ स्नान
समय: 08.00 बजे कल्पवासी: 2 लाख से अधिक तीर्थयात्री आये
33.24 लाख आज तक का कुल स्नान: 35.24 लाख से अधिक 14/02/2025 तक 
कुल स्नान 50.11 करोड़ से अधिक
10:03 AM
Kumbh Snan Record LIVE updates:किन्नर अखाड़ा...ममता पर बखेड़ा!
किन्नर अखाड़े की लड़ाई...हमलों पर आई!
किन्नर अखाड़ें में चल रहा 'खूनी संघर्ष'
09:51 AM
Kumbh Snan Record LIVE updates: दिनांक 23 1 2025 को प्रयागराज कुंभ मेले में संगम स्नान को आये बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम राघवन जो केरल से आए थे उनका बैग छूट गया हम लोगों द्वारा बैग बैग को अपने कब्जे में लेकर तलाशी लेने के बाद बैक के अंदर 75000 रुपए वह जरूरी सामान जो बुजुर्ग व्यक्ति लावारिस हाल में छोड़कर चले गए थे संपर्क कर उन्हें वापस दिया गया
09:47 AM

Kumbh Snan Record LIVE updates: महाकुम्भ जाने वाले वाहनों का ट्रैफिक बढ़ा, रेंग रेंग कर चल रहे वाहन

महाकुम्भ जाने वाले वाहनों की संख्या भोर से अचानक बढ़ गयी. इससे वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं. वाहनों की कतार में ज्यादातर लोग महाकुम्भ में शामिल होने के लिए जा रहे है। महाकुम्भ में भीड़ कम होने का मैसेज वायरल होने के बाद अचानक से श्रद्धालुओ की भीड़ महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के संगम पहुचने लगे। कौशांबी प्रशासन को इसका अंदाजा पहले से था लिहाज़ा उसने इसके लिए पहले से ही तैयारी बना रखी थी। एसपी कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव सुबह ही रूट डायवर्जन प्वाइंट पर पहुच कर दिशा निर्देश दे रहे है। ट्रैफिक सिलो होने के पीछे टोल प्लाज़ा भी बड़ा कारण है, इसके वजह से वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं और जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.

09:35 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:चित्रकूट- संगम नगरी प्रयागराज में जहां महाकुंभ चल रहा है वही धार्मिक नगरी धर्म चित्रकूट में भी श्रद्धालुओं खूब की भीड़ पहुच रही है. यहां आस्था का केंद्र मंदाकिनी नदी में श्रद्धालु स्नान करने के बाद कामत गिरी की परिक्रमा व अन्य धार्मिक स्थलों में पूजा अर्चना कर अपनी वंचित फलों की मनोकामना करते हैं
fallback
09:00 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ क्षेत्र में फिर से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया, 15 फरवरी शनिवार और रविवार 16 फरवरी को महाकुंभ क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, आवश्यक कार्यों से जुड़े अधिकृत वाहनों को महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

08:44 AM

Kumbh Snan Record LIVE updates: शशिकला ए. जोले, विधायक, कर्नाटक, एवं अन्य 5 सदस्य, अपराह्न 13:30 बजे स्पाइसजेट फ्लाइट से प्रयागराज आगमन। संगम स्नान के उपरांत सुविधानुसार प्रस्थान। कृष्णा नंदन पासवान, गन्ना उद्योग मंत्री, बिहार सरकार, पूर्वान्ह 11:30 बजे मोतिहारी से कार द्वारा प्रयागराज आगमन। संगम स्नान उपरांत 16 फरवरी को मिर्जापुर प्रस्थान। संजय शर्मा, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार, अपराह्न 16:00 बजे स्पाइसजेट फ्लाइट से प्रयागराज आगमन। संगम स्नान एवं पूजन के उपरांत 16 फरवरी को सायं 07:10 बजे दिल्ली प्रस्थान। धर्मेंद्र सिंह लोधी, संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री, मध्य प्रदेश, रात्रि 11:30 बजे जबलपुर से कार द्वारा प्रयागराज आगमन। संगम स्नान उपरांत 16 फरवरी को रीवा प्रस्थान

08:39 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सतीश महाना, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश विधान सभा, प्रातः 06:55 बजे प्रयागराज एक्सप्रेस से आगमन। संगम स्नान उपरांत 17:45 बजे फ्लाइट से दिल्ली प्रस्थान।योगेन्द्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, रात्रि 20:00 बजे स्टाफ कार से प्रयागराज आगमन। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के स्वागत व संगम भ्रमण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।मनोज कुमार सिंह, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, अपराह्न 14:00 बजे प्रयागराज आगमन। 16 फरवरी को Faith of Kumbh Climate Change कार्यशाला में प्रतिभाग के बाद रात्रि 19:00 बजे लखनऊ प्रस्थान।

08:28 AM
Kumbh Mela 2025 Live Updates:प्रयागराज मिर्जापुर हाइवे हादसा
हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत
बोलेरो और बस की जोरदार टक्कर
08:05 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. MahaKumbh2025 में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है।

fallback

 

07:57 AM
Kumbh Mela 2025 Live Updates:लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी महाकुंभ में आज आस्था की डुबकी लगाएंगे. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी, दयाशंकर सिंह,विधासभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एयरपोर्ट पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का स्वागत किया.
07:28 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ की भीड़ ने तोड़े रिकॉर्ड
करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
अयोध्या, मथुरा, काशी में भक्तों का तांता
चित्रकूट की सड़कों पर बढ़ रहा ट्रैफिक
चित्रकूट में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद

 

07:13 AM

Kumbh Snan Record LIVE updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

07:03 AM
Kumbh Snan Record LIVE updates:  प्रयागराज अंतर-जनपदीय मार्ग ट्रैफिक अपडेट 
14.02.2025 को दोपहर 3 बजे से 5 बजे के बीच #Prayagraj के अंतर-जनपदीय मार्ग कौशाम्बी-प्रयागराज, चित्रकूट-प्रयागराज, प्रतापगढ़-प्रयागराज, जौनपुर-प्रयागराज, फ़तेहपुर-प्रयागराज मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. UP Police श्रद्धालुओं की निर्बाध तीर्थयात्रा सुनिश्चित करते हुए MahaKumbh2025 के दौरान सुगमत यातायात बनाए रखने के लिए पूरी तरह तत्पर है। हम आप सभी के सहयोग के लिए आभारी हैं
06:42 AM
Kumbh Snan Record LIVE updates:  महाकुंभ में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब
महाकुंभ शुरू हुए 33 दिन बीत चुके हैं। अब तक 50 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया है। लेकिन अब भी श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों का सैलाब संगम तट की तरफ उमड़ रहा है। शनिवार सुबह तड़के संगम की ओर जाने और आने वाले सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों का समुद्र जैसा दिखाई पड़ा। श्रद्धालु पूरे जोश और उत्साह के साथ हर हर गंगे जय शिव शंभू के उद्घोष लगाते हुए संगम की ओर स्नान करने और संगम से वापस आते हुए दिखाई दिए. 
06:31 AM
Kumbh Snan Record LIVE updates:  संगीत महोत्सव के 10वें संस्करण का आयोजन 
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव के 10वें संस्करण का आयोजन 22-23 फरवरी को किया जाएगा.  भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव में 12 देशों के 142 अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
06:18 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तोहफा

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। आज से 17 फरवरी के बीच विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकेंगे यह विशेष ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली (एनडीएलएस) से वाराणसी (बीएसबी) के बीच 15, 16 और 17 फरवरी 2025 को संचालित होगी। नई दिल्ली से प्रस्थान: प्रातः 05:30 बजे और वाराणसी में 14:20 बजे आगमन होगा

06:13 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुम्भ में पौष पूर्णिमा पर 1.70 करोड़, मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़, मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़, बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़, माघ पूर्णिमा पर 2.04 करोड़ स्नानार्थियों ने लगाई थी डुबकी

05:47 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में 33 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया
महाकुंभ में 33 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया.मानव इतिहास के किसी आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सहभागी होने के प्रमाण नहीं है. चीन और भारत की आबादी को छोड़ दें तो महाकुम्भ में शामिल हुए उतने लोग, जितनी दुनिया के बड़े देशों की जनसंख्या तक नहीं. अमेरिका, रूस, इंडोनेशिया, ब्राजील, पाकिस्तान व बांग्लादेश की जनसंख्या से अधिक लोगों ने लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी.महाकुम्भ के समापन से 12 दिन पहले ही स्नानार्थियों की संख्या ने रचा कीर्तिमान.
05:47 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: अमेरिका जैसे देशों की जनसंख्या से ज्यादा ने कुंभ में किया स्नान 
महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. जो मानव इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सहभागिता है क्योंकि 
अमेरिका, रूस और पाकिस्तान जैसे देशों की जनसंख्या भी इतनी नहीं है जितने लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है. यूएस सेंसस ब्यूरो की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया के 200 से अधिक राष्ट्रों में जनसंख्या के दृष्टिकोण से टॉप 10 देशों में क्रमश: भारत (1,41,93,16,933), चीन (1,40,71,81,209), अमेरिका (34,20,34,432), इंडोनेशिया (28,35,87,097), पाकिस्तान (25,70,47,044), नाइजीरिया (24,27,94,751), ब्राजील (22,13,59,387), बांग्लादेश (17,01,83,916), रूस (14,01,34,279) और मैक्सिको (13,17,41,347) शामिल हैं.
05:46 AM
Kumbh Snan Record LIVE updates: महाकुंभ स्नान का आंकड़ा 50-55 करोड़ तक जाएगा
महाकुंभ नगर में एक महीने में 50 करोड़ लोग पहुंच चुके हैं. अगले 12 दिनों में यह आंकड़ा 55 से 60 करोड़ तक पहुंच सकता है. अभी महाशिवरात्रि का स्नान बाकी है.

Trending news