Mahakumbh 2025 Highlights: महाकुंभ के 34वां दिन एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. संगम के तट पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. महाकुंभ क्षेत्र फिर से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया.
Trending Photos
Mahakumbh 2025 Highlights: महाकुंभ के 34वां दिन एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कियाृ. अब तक 50 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया है. लेकिन अब भी श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों का सैलाब संगम तट की तरफ उमड़ रहा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. शनिवार सुबह तड़के संगम की ओर जाने और आने वाले सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों का समुद्र जैसा दिखाई पड़ा.महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. 17 फरवरी के तक विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकेंगे.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Mahakumbh 2025 Live Updates: रविवार को महाकुंभ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार 16 फरवरी को महाकुंभ प्रयागराज पहुंच रही है. तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल सुबह 9.10 बजे प्रयागराज पहुंच जाएंगी. इसके बाद वह संगमनोज, अक्षय वट हनुमान जी मंदिर और सरस्वती कूप पहुंचकर पूजन और दर्शन करेंगी. माननीय राज्यपाल महोदया इसके बाद प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोपहर बाद 3.30 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगी.
Mahakumbh 2025 Live Updates:रविवार को फिर महाकुंभ में सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 फरवरी रविवार को फिर प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वह सुबह 10.25 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सेक्टर-25 में आयोजित कॉनक्लेव में भाग लेंगे, स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (सदाफल आश्रम) जाएंगे. इसके बाद सेक्टर- 21 स्थित प्रदीप मिश्रा की कथा में सम्मिलित होंगे और फिर सेक्टर-18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ, अंबाला शिविर का भी दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री 01:55 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए निकलेंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग, कोई हताहत नहीं
प्रयागराज के कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में लवकुश सेवा मंडल के कैंप में आग लग गई। इस कैंप में टेंट, अनाज, और कंबल रखे थे. घटना की सूचना शाम 6:15 बजे मिली, जिसके बाद 5-7 मिनट में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया. DIG महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। कुंभ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ नगर में फिर लगी भयंकर आग, बड़े धार्मिक गुरु का पंडाल खाक, पहुंची फायर ब्रिगेड
महाकुंभ नगर में एक बार फिर आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. ये घटना सेक्टर 19 स्थित नरेंद्रा नंद के पंडाल की है, जहां अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं. पढे़ं पूरी खबर....
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में फिर भीषण आग
प्रयागराज: एक बार फिर महाकुंभ में भीषण आग लग गई. जिससे कई टेंट जले गए. इस दौरान भीड़ को हटाया जा रहा है. ये घटना सेक्टर 18 और 19 की बताई जा रही है.
Mahakumbh Live Updates: अखिलेश यादव ने क्यों कहा कि कुंभ के समय और बढ़ आय
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि महाकुंभ की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए ताकि बुजुर्ग लोग पवित्र स्नान कर सकें.
#WATCH | Lucknow: On #MahaKumbh2025 | Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, "The duration of the Maha Kumbh should be extended so that the old people can take a holy dip" pic.twitter.com/jPIeevWA5e
— ANI (@ANI) February 15, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री ने महाकुंभ को लेकर क्या बोले?
प्रयागराज: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि महाकुंभ में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में इस तरह की अद्भुत चीजें हुई हैं, चाहे वह राम मंदिर का अभिषेक समारोह हो, महाकुंभ हो, अनुच्छेद 370 को हटाना हो.
Mahakumbh 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने महाकुंभ क्या कहा?
प्रयागराज: संयुक्त राष्ट्र के पूर्व सहायक महासचिव और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की पत्नी लक्ष्मी पुरी का कहना है कि हमें खुशी हो रही है कि हम महाकुंभ में भाग लेने के लिए यहां आए हैं. हमने जो सुना है वह यह है कि यहां व्यवस्थाएं अच्छी हैं.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Lakshmi Puri, former UN Assistant Secretary-General and wife of Union Minister Hardeep Singh Puri says, "We are feeling happy that we have come here to attend #Mahakumbh. What we have heard is that arrangements here are good..." https://t.co/0uVa1Myu7G pic.twitter.com/qut1tV2G2d
— ANI (@ANI) February 15, 2025
Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का एक्सीड़ेट
भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में महाकुंभ जा रहे 6 श्रद्धालु हुए घायल. तीन श्रद्धालुओं को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर सपा अध्यक्ष अभिलेश यादव ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला. इस दौरान कहा कि सरकार महाकुंभ में आई अव्यवस्थाओं और बदइंतजामी को छिपाने की कोशिश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.....
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बना नया रिकार्ड
महाकुंभ में चार्टर्ड प्लेन और प्राइवेट जेट का नया रिकॉर्ड बन रहा है. अब तक प्रयागराज एयरपोर्ट पर 650 से अधिक चार्टर्ड प्लेन उतर चुके हैं. यह आंकड़ा आयोजन की भव्यता दर्शाता है. देश-विदेश से श्रद्धालु और विशिष्ट अतिथि इन विमानों से पहुंच रहे हैं, जिससे प्रयागराज एयरपोर्ट की व्यस्तता भी बढ़ गई है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महाकुंभ स्नान के बाद कहा कि वह पूरे परिवार के साथ आए हैं. उन्होंने विश्वास और आस्था व्यक्त करते हुए देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री द्वारा व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रबंध बहुत बेहतर रहा और यह आसान कार्य नहीं था.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या
प्रयागराज: महाकुंभ में आज अब तक कल्पवासियों की संख्या 2 लाख से अधिक हो चुकी है. अब तक 90.12 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान के लिए आए हैं. अब तक कुल स्नान करने वालों की संख्या 92.12 लाख से अधिक हो चुकी है. 15 फरवरी 2025 तक कुल स्नान करने वालों की संख्या 50.11 करोड़ से अधिक हो चुकी थी,
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर क्या बोले अखिलेश?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इनके पुल बंद रहते हैं. सम्राट हर्षवर्धन के समय हर धर्म के लोग कुंभ में जाते थे. अब नहीं जा सकते दान पुण्य होता था. सीएम ने इतनी बार डुबकी मारी कोई दान किया हो तो बता दो अकबर का किला यूपी सरकार को दान देदे मुसलमानों भाइयों को धन्यवाद उन्होंने अपने घरों में श्रद्धालुओं को रुकाया खिलाया मस्जिद में रुकाया 403 में इनकी 420 बीसी नहीं चलेगी.
#WATCH अयोध्या: प्रयागराज में महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। pic.twitter.com/VionYCvBdx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2025
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "अद्भुत दृश्य है, एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक अनमोल उदाहरण है। मैं समझता हूं विश्व भर के लोगों की आस्था देख कर आनंद आता है कि हमारा धर्म सुरक्षित है। सनातन धर्म आगे चलकर देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा।" pic.twitter.com/jOumTaAAQJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2025
#WATCH प्रयागराज: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "यह भारत की आध्यात्मिक, संस्कृति और आस्था का महाकुंभ है...हमारी बरसों से महाकुंभ के प्रति आस्था रही है...हम महाकुंभ में प्रार्थना करते हैं कि देश में समृद्धि, उन्नति आए और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आए..." pic.twitter.com/U5ZpU9NfMC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: एक भारत श्रेष्ठ भारत का अनमोल उदाहरण : पीयूष गोयल
महाकुंभ नगर : प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "अद्भुत दृश्य है, एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक अनमोल उदाहरण है. मैं समझता हूं विश्व भर के लोगों की आस्था देख कर आनंद आता है कि हमारा धर्म सुरक्षित है. सनातन धर्म आगे चलकर देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा."
Mahakumbh 2025 Live Updates: बरसों से महाकुंभ के प्रति हमारी आस्था रही है : ओम बिड़ला
महाकुंभ नगर : महाकुंभ पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, "यह भारत की आध्यात्मिक, संस्कृति और आस्था का महाकुंभ है...हमारी बरसों से महाकुंभ के प्रति आस्था रही है...हम महाकुंभ में प्रार्थना करते हैं कि देश में समृद्धि, उन्नति आए और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आए..."
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज का संगम रेलवे स्टेशन कल के बाद बवाल हो सकता है
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया था. प्रयागराज का संगम रेलवे स्टेशन कल यानी 16 फरवरी तक बंद रहेगा. इसके बाद दोबारा यहां से ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुम्भ जाने वाले वाहनों का ट्रैफिक बढ़ा
महाकुंभ नगर : महाकुम्भ जाने वाले वाहनों की संख्या भोर से अचानक बढ़ गई. इससे वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैंं. वाहनों की कतार में ज्यादातर लोग महाकुम्भ में शामिल होने के लिए जा रहे है. महाकुम्भ में भीड़ कम होने का मैसेज वायरल होने के बाद अचानक से श्रद्धालुओ की भीड़ महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के संगम पहुचने लगे. कौशांबी प्रशासन को इसका अंदाजा पहले से लगाया था.
Mahakumbh 2025 Live Updates: माघी पूर्णिमा स्नान से पहले घोषित किया गया था नो व्हीकल जोन
महाकुंभ नगर : बता दें कि इससे पहले माघी पूर्णिमा स्नान से पहले 10 फरवरी की रात आठ बजे से 13 फरवरी सुबह आठ बजे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया था. 13 फरवरी के बाद नो व्हीकल जोन घोषित का फैसला लिया गया. मेला प्राधिकरण को अंदेशा था कि माघी पूर्णिमा के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ कम हो जाएगी, लेकिन स्नान पर्व के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं देखी गई. डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि इस दौरान वीआईपी पास भी रद्द कर दिया गया है. निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को खड़ा करना होगा.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी पहुंच रही है. शनिवार और रविवार को छुट्टी होने पर भीड़ की आशंका को देखते हुए एक बार फिर महाकुंभ को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया. इसके बाद अब महाकुंभ में वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा. मेलाधिकारी के मुताबिक, 15 फरवरी शनिवार और 16 फरवरी रविवार को सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश को महाकुंभ नगर में रोक दिया गया है. कुछ आवश्यक कार्यों से जुड़े अधिकृत वाहनों को ही महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ जाएंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला
महाकुंंभ नगर : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला आज शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे. यहां संगम में डुबकी लगाने के बाद मां गंगा की आरती और पूजन करेंगे. उनके साथ यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहेंगे.
किन्नर अखाड़ा...ममता पर बखेड़ा!
किन्नर अखाड़े की लड़ाई...हमलों पर आई!
किन्नर अखाड़ें में चल रहा 'खूनी संघर्ष'#ZeeUPUK #upnews #kinnarakhada #controversy @shukladeepali15 pic.twitter.com/vWJKoHnh6s— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 15, 2025
Kumbh Snan Record LIVE updates: महाकुम्भ जाने वाले वाहनों का ट्रैफिक बढ़ा, रेंग रेंग कर चल रहे वाहन
महाकुम्भ जाने वाले वाहनों की संख्या भोर से अचानक बढ़ गयी. इससे वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं. वाहनों की कतार में ज्यादातर लोग महाकुम्भ में शामिल होने के लिए जा रहे है। महाकुम्भ में भीड़ कम होने का मैसेज वायरल होने के बाद अचानक से श्रद्धालुओ की भीड़ महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के संगम पहुचने लगे। कौशांबी प्रशासन को इसका अंदाजा पहले से था लिहाज़ा उसने इसके लिए पहले से ही तैयारी बना रखी थी। एसपी कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव सुबह ही रूट डायवर्जन प्वाइंट पर पहुच कर दिशा निर्देश दे रहे है। ट्रैफिक सिलो होने के पीछे टोल प्लाज़ा भी बड़ा कारण है, इसके वजह से वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं और जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.
Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ क्षेत्र में फिर से नो व्हीकल जोन घोषित किया गया, 15 फरवरी शनिवार और रविवार 16 फरवरी को महाकुंभ क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, आवश्यक कार्यों से जुड़े अधिकृत वाहनों को महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
Kumbh Snan Record LIVE updates: शशिकला ए. जोले, विधायक, कर्नाटक, एवं अन्य 5 सदस्य, अपराह्न 13:30 बजे स्पाइसजेट फ्लाइट से प्रयागराज आगमन। संगम स्नान के उपरांत सुविधानुसार प्रस्थान। कृष्णा नंदन पासवान, गन्ना उद्योग मंत्री, बिहार सरकार, पूर्वान्ह 11:30 बजे मोतिहारी से कार द्वारा प्रयागराज आगमन। संगम स्नान उपरांत 16 फरवरी को मिर्जापुर प्रस्थान। संजय शर्मा, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार, अपराह्न 16:00 बजे स्पाइसजेट फ्लाइट से प्रयागराज आगमन। संगम स्नान एवं पूजन के उपरांत 16 फरवरी को सायं 07:10 बजे दिल्ली प्रस्थान। धर्मेंद्र सिंह लोधी, संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री, मध्य प्रदेश, रात्रि 11:30 बजे जबलपुर से कार द्वारा प्रयागराज आगमन। संगम स्नान उपरांत 16 फरवरी को रीवा प्रस्थान
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सतीश महाना, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश विधान सभा, प्रातः 06:55 बजे प्रयागराज एक्सप्रेस से आगमन। संगम स्नान उपरांत 17:45 बजे फ्लाइट से दिल्ली प्रस्थान।योगेन्द्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, रात्रि 20:00 बजे स्टाफ कार से प्रयागराज आगमन। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के स्वागत व संगम भ्रमण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।मनोज कुमार सिंह, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, अपराह्न 14:00 बजे प्रयागराज आगमन। 16 फरवरी को Faith of Kumbh Climate Change कार्यशाला में प्रतिभाग के बाद रात्रि 19:00 बजे लखनऊ प्रस्थान।
प्रयागराज मिर्जापुर हाइवे हादसा
हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत
बोलेरो और बस की जोरदार टक्कर#PoliceAction #PublicAwareness #74Miscreants pic.twitter.com/KZqve9oZ8W— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 15, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. MahaKumbh2025 में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है।
Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ की भीड़ ने तोड़े रिकॉर्ड
करोड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
अयोध्या, मथुरा, काशी में भक्तों का तांता
चित्रकूट की सड़कों पर बढ़ रहा ट्रैफिक
चित्रकूट में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद
Kumbh Snan Record LIVE updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/EJfCrz9h3c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2025
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तोहफा
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। आज से 17 फरवरी के बीच विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकेंगे यह विशेष ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली (एनडीएलएस) से वाराणसी (बीएसबी) के बीच 15, 16 और 17 फरवरी 2025 को संचालित होगी। नई दिल्ली से प्रस्थान: प्रातः 05:30 बजे और वाराणसी में 14:20 बजे आगमन होगा
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुम्भ में पौष पूर्णिमा पर 1.70 करोड़, मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़, मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़, बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़, माघ पूर्णिमा पर 2.04 करोड़ स्नानार्थियों ने लगाई थी डुबकी
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.