UP News: महिलाओं के नाम रजिस्ट्री पर मिलेगी बंपर छूट, एक करोड़ रुपये तक की प्रापर्टी पर घटेगा स्टांप शुल्क
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2652812

UP News: महिलाओं के नाम रजिस्ट्री पर मिलेगी बंपर छूट, एक करोड़ रुपये तक की प्रापर्टी पर घटेगा स्टांप शुल्क

Yogi Adityanath Government Decision: स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान महिलाओं को लेकर घोषणा किया, जिससे माना जा रहा है कि  यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है

 

UP Budget Session 2025, UP Yogi Adityanath

UP Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. बजट सत्र के दौरान स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने घोषणा की है कि महिलाओं के नाम पर संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर अब एक करोड़ रुपये तक की संपत्तियों पर एक फीसदी अतिरिक्त छूट मिलेगी. 

अब तक यह छूट केवल 10 लाख रुपये तक की संपत्तियों पर ही लागू थी, लेकिन नई योजना के तहत इसे बढ़ाकर एक करोड़ रुपये तक कर दिया गया है. इससे महिलाओं के नाम पर संपत्ति खरीदने वालों की संख्या में इजाफा होगा और महिलाओं की पारिवारिक निर्णय लेने की क्षमता भी मजबूत होगी, 

स्टांप शुल्क में बड़ी राहत
स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जानकारी दी कि पहले एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति पर 7 फीसदी स्टांप शुल्क देना होता था, लेकिन अब यह घटकर 6 फीसदी रह जाएगा. यानी, महिलाओं को सीधे एक लाख रुपये तक की बचत होगी. 

विपक्ष पर साधा निशाना
विधानसभा में विपक्ष द्वारा महाकुंभ और अन्य मुद्दों को लेकर उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए रविंद्र जायसवाल ने कहा कि अयोध्या से लेकर वाराणसी तक करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन विपक्ष केवल सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.

और पढे़ं: 12 साल में कैसे बदला कुंभ का नजारा, सीएम योगी ने बताया-सपा सरकार में कैसे कुंभ मेले में जमकर हुआ था भ्रष्टाचार

लगा के आग बहारों की बात करते हैं...सीएम योगी का शायराना अंदाज, महाकुंभ पर कैसे अखिलेश को धो डाला

Trending news