Meerut News: मेरठ में 43 दिन बाद शौहर की कब्र से निकाली गई लाश, बीवी की करतूत सामने आएगी, मां ने जीती अदालती जंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2652775

Meerut News: मेरठ में 43 दिन बाद शौहर की कब्र से निकाली गई लाश, बीवी की करतूत सामने आएगी, मां ने जीती अदालती जंग

Meerut Latest News : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला ने अपनी बहु और उसके परिवालों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की है. 

 

Meerut News

Meerut News Hindi : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें  41 दिन पहले दफनाए गए युवक की लाश को कब्र से निकालकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक की मां ने अपनी बहू और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया था. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. 

कैसे हुई बेटे की मौत?
नईमुद्दीन की मौत 7 जनवरी को हुई थी और 8 जनवरी को दफना दिया गया था. मृतक की मां को बहू के परिवार वालों के ऊपर संदेह था उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है और उसकी मौत इत्तेफाक नहीं हो सकती है. इस मामले को लेकर मां ने कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए. 

कोर्ट के आदेश मिलने के बाद एसडीएम ब्रह्मपुरी नवनीत गोयल और सीओ ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की टीम ने कब्रिस्तान पहुंचकर शव को बाहर निकाला। यह कार्रवाई रेलवे रोड चौराहे के पास स्थित माई का तकिया पूर्वा महावीर कब्रिस्तान में की गई। शव को पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मां ने लगाया मायके वालों पर आरोप 
इस मामले का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया जाएगा कि नईमुद्दीन की मौत स्वाभाविक थी या फिर उनकी हत्या की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू और उसके मायके वालों ने मिलकर उनके बेटे की हत्या की है. उनका कहना है कि बेटे की मौत संदिग्ध हालातों में हुई थी, लेकिन ससुराल वालों ने इसे सामान्य मौत बताकर जल्दी दफना दिया. इसी संदेह को दूर करने के लिए उन्होंने कोर्ट से याचिका दायर की है. 

एसपी आयुष बिक्रम सिंह का कहना है
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. यदि रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होती है, तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब पीड़ित परिवार की नजरें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह साफ होगा कि नईमुद्दीन की मौत एक हादसा थी या किसी गहरी साजिश की गई थी. 

Trending news