Jobs in UP Transport Corporation: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) में 5000 पदों के लिए महिला संविदा परिचालकों की भर्ती जारी है. हालांकि भर्ती के लिए 6 फरवरी, 17 फरवरी का मौका निकल चुका है लेकिन अभी 20 फरवरी और 4 मार्च का मौका बाकी है. जानिये कहां-कहां लग रहे रोजगार मेला.
Trending Photos
Jobs in UP Transport Corporation: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) में 5000 महिला संविदा परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया जोरों पर है. इच्छुक महिलाओं को अब भी नौकरी पाने के दो और अवसर मिलेंगे. पहले चरण में 6 फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर में रोजगार मेले आयोजित किए गए थे, फिर 17 फरवरी को आयाजित हुआ और फिर 20 फरवरी और 4 मार्च को भी नई भर्तियों के लिए रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे.
कहां और कब होंगे रोजगार मेले
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी में रोजगार मेला लग चुका है. अब 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ में लगेगा. लेकिन अगर आप इन दोनों मेलों से चूक गए हैं तो अब 4 मार्च को आपको एक और अवसर मिलेगा. 4 मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज में महिला संविदा परिचालकों की भर्ती की जाएगी.
भर्ती के लिए जरूरी योग्यता
शैक्षिक योग्यता: आवेदक इंटरमीडिएट (12वीं पास) होना चाहिये
अतिरिक्त अनिवार्यता: सीसीसी (CCC) कंप्यूटर प्रमाणपत्र रखने वालों को वरीयता दी जा सकती है.
उम्र सीमा: आवेदक महिलाओं की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
महिलाओं का चयन इंटरमीडिएट के अंकों की मेरिट के आधार पर होगा. साथ ही, एनसीसी 'बी' प्रमाणपत्र, एनएसएस, भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त महिलाओं को 5% अतिरिक्त वेटेज मिलेगा.
महिलाओं को क्या सुविधाएं मिलेंगी ?
2.02 रु. प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.
7.50 रु. लाख तक का दुर्घटना बीमा मिलेगा.
खास बात ये है कि चजनित महिला परिचालक की नियुक्ति उनके मूल जिले में ही होगी.
कैसे करें आवेदन ?
महिलाएं रोजगार मेलों में भाग लेकर आवेदन कर सकती हैं या फिर UPSRTC की आधिकारिक वेबसाइट (http://www.upsrtc.com) के माध्यम से भी आवेदन कर सकती हैं. इच्छुक अभ्यर्थी अपने क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से भी संपर्क कर सकती हैं.
नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाओं के लिए सुनहरा मौका !
सरकार के इस कदम से हजारों महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी. अगर आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहती हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन करें.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में 5 हजार महिलाओं के लिए भर्ती का बड़ा मौका, केवल ये कागज दिखाते ही सीधे भर्ती