Congress new In-charge list: कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. नये महासचिवों और प्रभारियों के रूप में कांग्रेस ने कई वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बदलाव से कांग्रेस के अंदर नए नेतृत्व को उभरने का मौका मिलेगा.
Trending Photos
Congress new In-charge list: कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. कांग्रेस ने संगठन में बदलाव करते हुए कई वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी है. पार्टी ने राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, देवेंद्र यादव सहित कई नेताओं को प्रदेश प्रभारी के पद से हटाया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू उड़ीसा के प्रभारी इंचार्ज बनाए गए हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संगठन में फेरबदल से संबंधित लेटर जारी किया है.
कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. नये महासचिवों और प्रभारियों के रूप में कांग्रेस ने कई वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी है. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कुल 13 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में नए प्रभारियों की नियुक्ति की है. पार्टी ने बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त किए हैं. अजय कुमार लल्लू ओडिशा का प्रभारी कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पंजाब और राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन को जम्मू कश्मीर और लद्दाख का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है. यूपी प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को राष्ट्रीय टीम में जगह देते हुए ओडिशा का प्रभारी बनाया गया है.
कई वरिष्ठ नेताओं से छिनी जिम्मेदारी
इस फेरबदल में कांग्रेस ने कई पुराने नेताओं को प्रदेश प्रभारियों की जिम्मेदारी से मु्क्त कर दिया है. इनमें राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश,अजय कुमार, देवेंद्र यादव, दीपक बाबरिया और भारत सिंह सोलंकी हैं. इसके अलावा, सप्तगिरी उलाका को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड का प्रभारी बनाया गया है. तमिलनाडु और पुडुचेरी की जिम्मेदारी गिरीश चोडनकर को मिली है. कांग्रेस ने अभी हाल ही में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष भी बदला है, जहां हर्षवर्धन सपकाल को यह जिम्मेदारी दी गई है.
चुनावी राज्य में सरप्राइज
बिहार में इस साल के आखिर तक चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस ने कृष्णा अलावरु को बिहार का प्रभारी बनाया है, जो अब तक यूथ कांग्रेस के प्रभारी थे. कर्नाटक के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद को हरियाणा और राजस्थान के वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी को एमपी का प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस ने के. राजू को झारखंड का प्रभारी बनाया है. मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया. रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. उन्हें राजीव शुक्ला की जगह पर यह जिम्मेदारी दी गई है.
क्या कांग्रेस इस बदलाव से 2029 की तैयारी ?
कांग्रेस ने राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त कर संगठन को मजबूत करने की कोशिश की है. कई युवा नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं. माना जा रहा है यह बदलाव लोकसभा चुनाव 2029 और आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया गया है.