Premanand Ji Maharaj Latest News: मथुरा के संत प्रेमानंद जी महाराज के नाम पर ठगी के मामले सामने आने के बाद वृंदावन स्थित राधा केलि कुंज आश्रम ने सोशल मीडिया पर एक नोटिस जारी करते हुए भक्तों को अगाह किया है कि वो ठगों से सावधान रहें, उनकी कहीं कोई ब्रांच नहीं है.
Trending Photos
Mathura News: संत प्रेमानंद जी महाराज के वृंदावन स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की ओर से श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. आश्रम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आश्रम का नाम लेकर धोखाधड़ी और अवैध धन उगाही करने वाले कुछ लोग सक्रिय हो गए हैं. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे इस तरह के फर्जीवाड़े से सावधान रहें और किसी भी तरह के भ्रम में न आएं.
आश्रम की कोई शाखा नहीं
आश्रम प्रबंधन ने जानकारी दी है कि श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम, वृंदावन की कोई शाखा देश-विदेश में कहीं भी नहीं है. इसलिए, यदि कोई व्यक्ति आश्रम का नाम लेकर भूमि, फ्लैट, प्लॉट, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा या यात्री विश्राम स्थल बेचने या खरीदने का दावा करता है, तो यह पूरी तरह से गलत है.
सभी सेवाएं निशुल्क, कोई व्यापार नहीं
आश्रम प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि गौशाला, विद्यालय, चिकित्सालय या गुरुकुल चलाने का कोई कार्य आश्रम द्वारा नहीं किया जाता. इसके अलावा, आश्रम की कंठी-माला, पूजा सामग्री या अन्य धार्मिक वस्तुओं की कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन बिक्री नहीं होती.
आश्रम में सभी धार्मिक गतिविधियां जैसे सत्संग, कीर्तन और वाणी पाठ निशुल्क उपलब्ध हैं. इनमें शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को एक दिन पहले नाम दर्ज कराना आवश्यक है.
सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक सूचनाओं से बचें
हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज और आश्रम के नाम का दुरुपयोग करके लोगों को गुमराह किया गया है. आश्रम प्रशासन ने अपील की है कि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति पर विश्वास न करें और केवल आश्रम के सेवा भवन या आधिकारिक पूछताछ केंद्र से ही सही जानकारी प्राप्त करें.
श्रद्धालुओं को चेतावनी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति यदि आश्रम से जुड़ी भ्रामक बातें करता है या धन मांगता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और उसके झांसे में न आएं.
आवश्यक सूचना
राधे राधे ! श्री हरिवंश !
1. श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम, वृंदावन (उत्तरप्रदेश) की अन्य कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई शाखा (Branch) नहीं है।
2. श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का भूमि / फ्लैट / प्लोट एवं भवन निर्माण आदि का विक्रय (Sale) का… pic.twitter.com/CVx9wCuQjm— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) February 14, 2025
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि किसी भी शंका की स्थिति में श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के अधिकृत सेवा भवन या पूछताछ केंद्र से संपर्क करें. इससे वे किसी भी धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकते हैं.