Mahakumbh 2025: प्रयागराज के लिए नई दिल्ली से चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2646698

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के लिए नई दिल्ली से चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के 33 दिन गुजर जाने के बाद श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. रेलने वे वीकेंड पर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. जानिये ये ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी और किन-किन स्टेशनों पर कब पहुंचेगी. 

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के लिए नई दिल्ली से चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन 15, 16 और 17 फरवरी को नई दिल्ली से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक चलेगी. इस पहल से श्रद्धालुओं को तेज और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा.

वीकेंड पर मिलेगी विशेष सुविधा
महाकुंभ अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है और 26 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन स्नान और दर्शन के लिए आ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तीन दिन के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है, जिससे श्रद्धालुओं को सफर में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

यात्रा का समय और रूट
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन का नंबर 02252 होगा और यह तीनों दिन निम्न समय पर चलेगी
- नई दिल्ली से वाराणसी
- प्रस्थान: सुबह 5:30 बजे
- प्रयागराज पहुंचने का समय: दोपहर 2:20 बजे
- वाराणसी आगमन: दोपहर 3:15 बजे

वाराणसी से नई दिल्ली
  - प्रस्थान: दोपहर 3:15 बजे
  - प्रयागराज से गुजरते हुए नई दिल्ली पहुंचने का समय: रात 11:50 बजे

श्रद्धालुओं को मिलेगा आरामदायक सफर
इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु आराम से यात्रा कर सकेंगे. ट्रेन में बेहतर सीटिंग, आधुनिक सुविधाएं और तेज सफर की सुविधा मिलेगी, जिससे यात्रियों का समय भी बचेगा.

अब महाकुंभ के दर्शन और स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि रेलवे ने उन्हें एक सुविधाजनक और तेज़ ट्रांसपोर्ट का तोहफा दे दिया है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  महाकुंभ नगर से बड़ी खबर, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पर जानलेवा हमला, तीन शिष्य भी घायल

ये भी देखें: महाकुंभ में लगा सितारों का मेला... विक्की कौशल, विवेक ओबेरॉय संग सिंधिया जैसी सियासी हस्तियों ने संगम में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरें

 

Trending news