यूपी बीजेपी जिलाध्यक्षों की फाइनल लिस्ट तैयार, लखनऊ बैठक में बनी सहमति, केंद्रीय नेतृत्व की मुहर के बाद ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2646402

यूपी बीजेपी जिलाध्यक्षों की फाइनल लिस्ट तैयार, लखनऊ बैठक में बनी सहमति, केंद्रीय नेतृत्व की मुहर के बाद ऐलान

UP BJP News: दिल्ली से लेकर लखनऊ तक लगातार बैठकों के दौर और गहन विचार-विमर्श के बाद आखिर यूपी के नए भाजपा प्रदेश अध्यक्षों की सूचि तैयार हो गई है. लखनऊ में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े की भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में सूची पर सहमति बन गई है.

यूपी बीजेपी जिलाध्यक्षों की फाइनल लिस्ट तैयार, लखनऊ बैठक में बनी सहमति, केंद्रीय नेतृत्व की मुहर के बाद ऐलान

UP BJP News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों को लेकर चल रही कशमकश पर विराम लगने वाला है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अगले दो-तीन दिनों में जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी जाएगी. राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ सूचि को लेकर गहन मंथन कर चुके हैं. सूची पर मंथन के बाद इस पर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर के लिए दिल्ली भेजा गया है, वहां से स्वीकृति मिलते ही किसी भी दिन यह सूची जारी की जा सकती है. पहले संगठन के नेताओं की आपसी खींचतान की वजह से यह सूची जारी नहीं हो पा रही थी.

यूपी भाजपा के जिला अध्यक्षों की सूचि को लेकर केंद्रीय नेतृत्व लगातार नजर बनाए हुए हैं और जरूरी दिशा निर्देश जारी कर रहा है. कुछ दिन पहले ही केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर मंथन करने के लिए लखनऊ मुख्यालय में बैठक की गई थी.   

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पहले 20 जनवरी तक पूरी होनी थी, लेकिन मिल्कीपुर उपचुनाव और दूसरे कई कारणों की वजह से इसमें लगातार देरी होती रही. 

समीकरण बिठाने में जुटी बीजेपी 
नेतृत्व चाहता है कि जिला अध्यक्षों की सूची महिलाओं और दलितों के जनाधार को ध्यान में रखकर तैयार की जाए. इसके अलावा 60 साल की उम्र पर भी पेंज फंसा रहा. नेतृत्व संगठन में युवाओं को तरजीह देना चाहता है. कई जिलों में नेताओं की आपसी खींचतान की वजह से भी जिला अध्यक्षों के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही थी. लखनऊ में बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और संगठन महामंत्री विनोद तावड़े दिल्ली गए थे. 

चहेतों के लिए लखनऊ से दिल्ली तक दौड़ 
बड़े नेताओं में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक अपने चहेतों को जिला अध्यक्ष पद की सूची में शामिल कराने की होड़ देखी गई. लेकिन खबरों की मानें तो अब इस सूचि को अंतिम रूप दे दिया गया है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Politics News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: यूपी के इन आठ धुरंधरों ने दिल्ली चुनाव में कायम किया बीजेपी का दबदबा, चुनाव प्रचार में राजधानी को मथ डाला

 

Trending news