प्रयागराज से काशी तक यूपी के बड़े शहरों में जाम, कैसे होगी बोर्ड परीक्षा, कल CBSE का पहला पेपर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2646261

प्रयागराज से काशी तक यूपी के बड़े शहरों में जाम, कैसे होगी बोर्ड परीक्षा, कल CBSE का पहला पेपर

CBSE Exam 2025: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है. कई बड़े शहरों में जाम को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को घर से पहले निकलने की अपील की गई है.  

CBSE Board Exams 2025

CBSE Exam 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बीच कल 15 फरवरी से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्‍कूलों में तैयारियां पूरी हो गई हैं. प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्‍या और मथुरा में भारी भीड़ के चलते छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. प्रयागराज पुलिस कमिश्‍नरेट ने बोर्ड परीक्षा को लेकर ट्रैफ‍िक व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त रखने के निर्देश दिए गए हैं. 

कल से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) 15 फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू करेगा. पहले दिन दसवीं का अंग्रेजी (कम्यूनिकेशन) की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. वहीं, 12वीं का भी पेपर पहली ही शिफ्ट में होगा. महाकुंभ के चलते प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्‍या और मथुरा में भारी जाम लग रहा है. एक दिन पहले शुक्रवार को एक फ‍िर से प्रयागराज में भारी जाम की समस्‍या हुई. यही हाल अयोध्‍या और वाराणसी में भी रहा. 

ट्रैफ‍िक कंट्रोल करने के दिए निर्देश 
भीड़ को देखते हुए प्रयागराज पुलिस कमिश्‍नरेट ने शुक्रवार से रविवार तक भीड़ प्रबंधन को लेकर ट्रैफ‍िक एडवाइजरी जारी की है. इसमें 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड परीक्षा के दौरान सड़कों पर यातायात व्‍यवस्‍था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों को किसी तरह से परेशानी का सामना न करना पड़ा. साथ ही छात्रों से भी घर से पहले निकलने की अपील की गई है. 

अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं 
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होकर 18 मार्च 2025 तक चलेंगी. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी. परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 1 बजकर 30 मिनट तक चलेगी. दोनों कक्षाओं के लिए करीब 44 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. 

इन बातों का रखें ध्‍यान 
- बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों से घर से थोड़ा जल्‍दी निकलने की अपील की गई. छात्रों से एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम से पहले सेंटर पर एंट्री करनी होगी. देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 
- रेग्यूलर परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र और स्कूल आईडी लेकर जानी होगी. प्राइवेट स्टूडेंट्स को सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी और प्रवेश पत्र लेकर पहुंचना होगा. 
- स्टेशनरी आइटम्स में स्टूडेंट्स ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, नीला रॉयल ब्लू इन्क/बॉल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, इरेज़र सहित अन्य लेकर जा सकते हैं. 
- पारदर्शी पानी की बोतल, एनालॉग घड़ी, मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसा भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जा सकते हैं. 
- परीक्षा में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, स्मार्टवॉच और कैमरे सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर रोक रहेगी. 

 

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन की डेट आई, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती दौड़ में धांधली की सोचना भी मत, बायोमेट्रिक समेत गहन जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री

Trending news