Agra News : ये तुम्हारा बच्चा है... सात फेरों के पहले लड़की ने खोली दूल्हे की पोल, बारात की जगह थाने पहुंचा बड़ी कंपनी का मैनेजर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2646168

Agra News : ये तुम्हारा बच्चा है... सात फेरों के पहले लड़की ने खोली दूल्हे की पोल, बारात की जगह थाने पहुंचा बड़ी कंपनी का मैनेजर

Agra Latest News: उत्तरप्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें शादी के कुछ घंटों पहले दूल्हे का परिवार बारात लेकर दुल्हन के घर जाने की बजाए थाने पहुंच जाते है. जिससे दूल्हन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. जानिए पूरा मामला क्या है? 

Agra News

Agra News Hindi : उत्तरप्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमे शादी के कुछ घंटे पहले दूल्हा और उसके परिवार वाले बरात लेकर दुल्हन के घर जाने की बजाए थाने पहुंच जाते है. शादी से तीन घंटे पहले लड़के के पिता ने लड़की वालों को फोन करके कहा बरात लेकर हम नहीं आ सकते हम सब ताजगंज थाने में हैं. यह सुनकर लड़की और उसके परिवार वाले दंग रह गए. कारण जानने के लिए दूल्हन के परिवार वाले सभी ताजगंज थाना के लिए रवाना हो गए. वहां थाने में पहुंचे वहां एक महिला गोद में बच्चा लेकर खड़ी थी. वह युवती खुद को दूल्हे की प्रेमिका और दूल्हे का बच्चा बता रहीं थी. परिवार वालों को मामला समझते देर नहीं लगी उन्होंने शादी वहीं तोड़ दी और दूल्हे के खिलाफ तहरीर दी है . 

जानिए पूरा मामला क्या है? 
न्यू आगरा की रहने वाली युवती की शादी नवंबर 2024 को एकता चौकी ताजगंज के रहने वाले युवक अंबर शर्मा से तय हुई थी. युवक एक ऑटोमोबाइल कंपनी में यूपी और उत्तराखंड का मैनेजर था. भगवान टॉकीज होटल में 10 फरवरी को उन लोगों की सगाई की रस्म हुई थी. बुधवार को बारात का समय था दुल्हन के परिवार वालों ने दयालबाग मार्ग पर जतिन रिजार्ट में शादी के समारोह का कार्यक्रम रखा था सभी रिश्तेदार वहां आ गए थे. दुल्हन के पिता ने बताया शाम छह बजे बरात आनी थी. दोपहर तीन बजे दूल्हे के पिता ने फोन करके बताया कि वह बरात लेकर नहीं आ पाएंगे उनका बेटा ताजगंज थाने में है. वह शादी की तिथि को आगे बढ़ाने की कहकर कॉल कट कर दिया. 

लिव इन में था लड़का 
दुल्हन के पिता समेत रिश्तेदार भी थाने पहुंच गए. वहां एक महिला गोद में बच्चा लेकर आई थी. महिला ने बताया कि वह दूल्हे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. लड़के ने उससे मंदिर में शादी की थी उसकी गोद में जो बच्चा है. वह प्रेमी का है. प्रेमी उसे और बच्चे को छोड़कर दूसरी जगह शादी करने जा रहा था। जानकारी होने पर वह दिल्ली से यहां आई है. प्रेमिका ने भी प्रेमी के विरुद्ध तहरीर नहीं दी. वह शादी रोकने के लिए पुलिस के पास पहुंची थी. उन्होंने गुरुवार को पुलिस आयुक्त के यहां दूल्हे के विरुद्ध तहरीर दी है. एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. 

दूल्हन का रो-रो कर बुरा हाल 
दूल्हन बारात का इंतजार कर रहीं थी जब उसको शादी के टूटने का पता चला तो उसकी हालत बिगड़ गई. रो-रो कर उसका बुरा हाल हो गया था. समय रहते दूल्हे की सारी असलियत सामने आ गई थी. यदि शादी होने के बाद प्रेमिका और उसके बच्चे के बारे में पता चलता तो दूल्हन की जिंदगी बर्बाद हो जाती. दुल्हन के परिवार वालों के लाखों रुपए बर्बाद हो गए थे. 

सोशल मीडिया के माध्यम से मिले थे 
उन्होंने बताया कि हम एक सोशल मीडिया के माध्यम एक ग्रुप था उससे मिले थे. जिसमें एक लड़के का बायोडाटा आया था. हमने देखा लड़के से घर जाकर बात करी थी हमें इन सब की भनक नहीं थी. 

लड़की के पिता का कहना है 
लड़की के पिता का कहना है कि शादी से पहले लड़के वालों ने उनसे बहुत सी बातें छिपाई है जो अब हमें पता चल रही हैं उनके बड़े बेटे की बहू को भी निकाल दिया गया था. हमने शादी से पहले पूछा था तो हमसे कहा था कि बहू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है ऐसे में वो अपने घर चली गई है. शादी से पहले वो आ जाएगी, लेकिन अब पता चला कि उसका तो केस चल रहा है. 

28 लाख का हुआ खर्चा 
लड़की के पिता ने बताया कि उन्होंने शादी के लिए कर्जा लिया था. वो प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं उन्हें लगा कि बेटी को एक अच्छा परिवार मिला है वो खुश रहे इसके लिए उसकी शादी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते थे. लड़के वालों ने सामान खरीदने के लिए करीब 18 लाख रुपए उनसे नकद ले लिए थे. इसके अलावा उन्होंने रिसॉर्ट बुक किया था. 500 रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से कैटरिंग का भी इंतजाम किया था उनका करीब 28 लाख रुपए खर्च हो गए हैं.

Trending news