Mahashivratri Traffic Diversion: उत्तराखंड में महाशिवरात्रि पर हरिद्वार-बिजनौर हाईवे पर भारी वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी. इस दौरान प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
Trending Photos
Haridwar-Bijnor Highway Closed on Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने यातायात नियंत्रण के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. 15 फरवरी से 26 फरवरी तक हरिद्वार-बिजनौर हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. इस दौरान सभी भारी वाहन बिजनौर के रास्ते ना जाकर मुजफ्फरनगर से होकर गुजरेंगे.
कांवड़ यात्रा और शिव भक्तों की आस्था
हर साल फाल्गुन मास में महाशिवरात्रि से पहले कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है, जिसमें हजारों-लाखों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी से गंगाजल भरकर अपनी-अपनी गंतव्य की ओर जाते हैं.
यातायात व्यवस्था और डायवर्जन प्लान
हरिद्वार और बिजनौर के प्रशासनिक अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संयुक्त बैठक कर यह फैसला लिया है. जिसमें भारी वाहनों को हरिद्वार-बिजनौर हाईवे पर अनुमति नहीं दी जाएगी.
हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शिव भक्तों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है. इस दौरान कहा कि हरिद्वार से बिजनौर जाने वाले सभी भारी वाहन बैराज रोड से होते हुए मुजफ्फरनगर जाएंगे, और बिजनौर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों को भी मुजफ्फरनगर होकर आना पड़ेगा.
यात्रियों से अपील
प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ही अपने गंतव्य की ओर बढ़ें. महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए हर संभव व्यवस्था की जा रही है.
एडवेंचर गेम्स में नंबर वन बनेगा उत्तराखंड, खेल महाकुंभ की सफल मेजबानी पर बोले सीएम धामी