Maha Kumbh In Prayagraj: प्रयागराज में जारी महाकुंभ में श्रद्धालुओं का स्नान जारी है. प्रयागराज और उसके आसपास के शहरों की ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिए हैं. ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारियों को भी सड़क पर उतरना पड़ेगा.
Trending Photos
Maha Kumbh In Prayagraj: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान जारी है. शुक्रवार को यहां पर यातायात की व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिकारी भी सड़क पर उतरें. महाकुंभ में शुक्रवार होने के कारण भीड़ बढ़ने लगी है. कल शनिवार और फिर रविवार है. ऐसे में प्रशासन का अंदेशा है कि सप्ताह के आखिरी में एक बार फिर भीड़ बढ़ सकती है. इसको देखते हुए इंतजाम किए जा रहे हैं.
सीएम योगी ने की मीटिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में मीटिंग की. महाकुंभ में यातायात व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए हैं. वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सड़क पर उतरें. प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जनपद, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सड़क पर जाम न लगे. हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें. जहां जाम होगा, वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी.
सफाई घाटों पर चला अभियान
दरअसल, प्रयागराज में कुंभ जाने वाले श्रद्धालु अयोध्या भी जाना चाहते हैं. इसे लेकर जाम के हालात बन रहे हैं. अमेठी, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर में जाम लग रहा है. कई बाहरी राज्यों की गाड़ियां जाम में फंस रही हैं. उधर, महाकुंभ में सफाई कर्मियों की तरफ से एक साथ घाटों की सफाई का अभियान चलाया जाएगा.
अबतक 49 करोड़ से ज्याद लोग कर चुके हैं स्नान
महाकुंभ में शुक्रवार को 40.02 लाख लोगों ने स्नान किया है. वहीं, 13 फरवरी से आज तक 49.14 करोड़ लोगों ने स्नान किया है. शुक्रवार को भी कई अतिविशिष्ट लोग त्रिवेणी में स्नान के लिए आएंगे. कुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के अलावा देश के कई वीवीआईपी ने भी आस्था की डुबकी लगाई है.
सियासी दिग्गज कर चुके हैं स्नान
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद समेत कई बड़े सियासी दिग्गज समेत कई बॉलीवुड के सितारे यहां स्नान कर चुके हैं. (रिपोर्ट- आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में मिल रही है अच्छी व्यवस्था, श्रद्धालुओं ने पीएम-सीएम को कहा- Thank You