Haridwar News: मेट्रो अस्पताल के बाथरूम में मिली नर्स की लाश, अनहोनी की आशंका, कहीं आरजी कर अस्पताल जैसा केस तो नहीं?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2645867

Haridwar News: मेट्रो अस्पताल के बाथरूम में मिली नर्स की लाश, अनहोनी की आशंका, कहीं आरजी कर अस्पताल जैसा केस तो नहीं?

Haridwar Hindi News: हरिद्वार से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर मेट्रो अस्पताल के बाथरूम में एक नर्स का शव मिला. इसके बाद तो हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. 

haridwar News

Metro Hospital in Haridwar/करन खुराना:  उत्तराखंड के हरिद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर सिडकुल क्षेत्र स्थित मेट्रो अस्पताल के बाथरूम में एक नर्स का शव मिला. मृतका की पहचान 23 वर्षीय सलोनी के रूप में हुई, जो ज्वालापुर की रहने वाली थी और वर्तमान में जमालपुर में रह रही थी. वह मेट्रो अस्पताल में बतौर स्टाफ नर्स काम कर रही थी,
  
परिजनों का आरोप है कि सलोनी की हत्या की गई है. पिता ने बताया कि उन्हें अस्पताल से फोन कर केवल यह सूचना दी गई कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और तुरंत आने को कहा गया. लेकिन जब वे पहुंचे, तो सलोनी को आईसीयू में पाया. परिजनों ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. एसपी सिटी ने अस्पताल जाकर मामले की जानकारी ली और परिजनों को निष्पक्ष व सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है.

और पढे़ं: हरिद्वार में संत रविदास की शोभायात्रा में बवाल, नीम के पेड़ को लेकर हुई हिंसा, पुलिस को भी खदेड़ा 

Trending news