Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले में एक ऐसा शख्स है जो 36 साल से महिला की जिंदगी जी रहा है. माता-पिता और भाई समेत परिवार के दर्जनभर लोगों की मौत का से युवक सहमा है.
Trending Photos
Jaunpur News (अजीत सिंह): अंधविश्वास दूर करने के लिए वैज्ञानिक सोच के साथ जागरुकता की जरूरत है. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अंधविश्वास का जीता-जागता ऐसा उदाहरण है, जिसे देख और उसकी कहानी सुनकर हर कोई दंग रह जाता है. माता-पिता और भाई समेत परिवार के दर्जनभर लोगों की मौत का से सहमा युवक अंधविश्वास के फेर में ऐसे फंसा कि 36 साल से सोलह सिंगार कर महिला की तरह जिंदगी जी रहा है.
अंधविश्वास की हैरान करने वाली कहानी
शख्स के स्त्री के भेष में 36 वर्षों से जीवन यापन करने के पीछे अंधविश्वास की हैरान करने वाली कहानी है. दरअसल, युवक ने एक बंगाली महिला के साथ शादी की थी. विवाह के कुछ दिन बाद ही उसके माताप-पिता गुजर गए. युवक के 6 बच्चे हुए. लेकिन एक-एक कर चार बच्चों की मौत हो गई. कुछ महीने बात उसकी पत्नी का भी निधन हो गया. युवक को भूत-प्रेत का खतरा महसूस होता था.
सपने के बाद बन गया औरत
पत्नी की मौत के गम से अभी उबर भी नही पाया था. युवक के मुताबिक इसी बीच एक रात उसके सपने में बीवी ने आकर बोला कि तुम स्त्री का वेष धारण कर लो नहीं तो तुम्हारी और दोनों बच्चों की भी मौत हो जायेगी. उसके मुताबिक आत्मा उसे परेशान करती थी, डर था कि अगर वह पुरुष के वेष में रहेगा तो उसकी जान को खतरा हो सकता है. इसलिए उसने स्त्री के वेष में रहना शुरू कर दिया.
चर्चा का विषय बना मामला
जौनपुर में महिल बनकर रह रहे इस शख्स की कहानी चर्चा का विषय है. कुछ लोग उसे मानसिक परेशानी से ग्रसित मान रहे हैं तो कुछ भूत-प्रेत का प्रभाव बता रहे हैं. कई लोगों ने इसे अंधविश्वास बताया है. लोगों का मानना है कि युवक को इलाज की जरूरत है. इसे शख्स का पागलपन माने या अन्धविश्वास लेकिन वह सपने की बात पर अडिग है और स्त्री वेश में रहकर अपने दो बचे लड़कों की मौत से रक्षा करने की बात कहता है.