खत्म होगा लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन का बोझ, दिल्ली के आनंद विहार-निजामुद्दीन जैसे राजधानी में बनेगी रिंग रेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2645966

खत्म होगा लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन का बोझ, दिल्ली के आनंद विहार-निजामुद्दीन जैसे राजधानी में बनेगी रिंग रेल

Lucknow Rail Ring: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्‍टेशन और लखनऊ जंक्‍शन से ट्रेनों का बोझ कम करने के लिए रेलवे ने खास प्‍लान तैयार कर लिया है. इसके बाद ट्रेनों को शहर के बाहर से ही रवाना कर दिया जाएगा. 

फाइल फोटो

Lucknow Rail Ring: आउटर रिंक रोड की तर्ज पर रेलवे अब रिंग रेल बनाएगा. रेलवे इसकी शुरुआत लखनऊ से करने जा रहा है. लखनऊ शहर की परिधि में आने वाले 10 छोटे स्‍टेशनों को रिंग रेल की तरह विकसित किया जाएगा. इनके बाद चारबाग रेलवे स्‍टेशन और लखनऊ जंक्‍शन पर आने वाले ट्रैफ‍िक को कम किया जा सकेगा. रेलवे ने इसके लिए 4500 करोड़ रुपये खर्च करेगा. रिंग रेल बनने से 80 फीसदी ट्रेनों का ट्रैफ‍िक कम हो जाएगा. 

लखनऊ में रिंग रेल योजना 
दरअसल, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्‍टेशन और लखनऊ जंक्‍शन पर रोजाना 240 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है. इससे करीब डेढ़ से दो लाख यात्री सफर करते हैं. चारबाग रेलवे स्‍टेशन और लखनऊ जंक्‍शन पर ट्रेनों की भीड़ होने के चलते जाम की समस्‍या रहती है. रेलवे चारबाग और लखनऊ जंक्‍शन से ट्रैफ‍िक कम करने पर विचार कर रहा है. ऐसे में आउटर रिंग रोड की तरह ही रिंग रेल बनाने पर विचार किया जा रहा है. 

रिंग रेल योजना में ये 10 स्‍टेशन 
रिंग रेल योजना में शहर की परिधि में आने वाले 10 छोटे स्‍टेशनों को विकसित किया जाएगा. लखनऊ के उतरेटिया, मल्हौर, ट्रांसपोर्टनगर, मानकनगर, आलमनगर, ऐशबाग, सिटी स्टेशन, डालीगंज, बादशाहनगर और गोमतीनगर स्टेशन को रिंग रोड का हिस्‍सा बनाया जाएगा. इन्हें शहर के यातायात के लिहाज से विकसित किया जाएगा.  

चारबाग स्‍टेशन से कम होगा गाड़‍ियों का बोझ 
इसके अलावा उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर के बीच रेलवे की डबल लाइन का काम पूरा हो गया है. यहां स्पीड बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटे तक की जाएगी. स्पीड बढ़ाने के साथ-साथ चारबाग स्टेशन की 29 नॉन प्रीमियम ट्रेनों को उतरेटिया के रास्ते बाईपास कर ट्रांसपोर्टनगर ले जाया जाएगा. इससे चारबाग रेलवे स्‍टेशन से ट्रेनों का बोझ कम होगा. वहीं, ऐशबाग से मानकनगर के बीच बने बाईपास को भी विकसित किया जाएगा. 

रिंग रेल से बस और ऑटो का होगा संचालन 
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि रिंग रेल पर आने वाले स्टेशनों पर यात्रियों की पहुंच आसान बनाने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट की मदद ली जाएगी. ऑटो, टैंपो, सिटी बसें, मेट्रो आदि से लोग स्‍टेशन से अपने गंतव्‍य की ओर जा सकेंगे. उन्‍होंने बताया कि रिंग रेल की रूप रेखा तैयार कर ली गई है. प्रस्‍ताव भेज दिया गया है. जल्‍द ही सर्वे का भी काम शुरू कर दिया जाएगा. 

 

Trending news