Moradabad Latest News: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में 12 सहेलियों ने सपना पूरा करने के लिए सिपाही बनने की चाह में अभ्यास किया. जिसमें उन्हें पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त हुई है.
Trending Photos
Moradabad News Hindi: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से एक खबर सामने आई है. जिसमें एक साथ 12 सहेलियों ने सिपाही बनने के लिए दौड़ में हिस्सा लिया है. पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की शारीरिक दक्षता आयोजित हो रही है. जिसमें सहेलियों ने एक साथ सपना पूरा करने के लिए एक साथ अभ्यास किया है.
पहले प्रयास में मिली सफलता
मुरादाबाद में इन सहेलियों ने कड़ी मुश्किलों का सामना किया है किसी ने आर्थिक मुश्किल का सामना किया वहीं किसी ने लोगों का विरोध सहा है. सभी सहेलिया अलग-अलग स्तर से है लेकिन अभ्यास के दौरान सभी में गहरी दोस्ती हो गई थी. सभी ने एक दूसरे सफल होने की खुशी में शुभकामनाएं दी है. इन सभी सहेलियों ने डटकर अभ्यास किया है.
कोच शुभम पाल और जयललिता ने बताया
सभी सहेलिया सुबह-सुबह नेताजी चंद्र बोस स्टोडियम में आती थी. सभी तीन घंटों से ज्यादा दौड़ का अभ्यास करती थी. सही तकनीक और समय की सीमा पूरी करने के लिए सभी ने युवतियों ने खूब मेहनत की है.
वर्दी पहनने की चाह
सभी सहेलियों ने को मेडिकल परीक्षण में सफलता के बाद वर्दी पहनकर समाज की सेवा करेंगी और परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करेंगी और अपने गांव का नाम भी ऊंचा करेंगी.