लखनऊ को एक हजार करोड़ की सौगात, यूपी को 3.5 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2646369

लखनऊ को एक हजार करोड़ की सौगात, यूपी को 3.5 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी

Uttar Pradesh Hindi News: वर्तमान समय में भारत की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश की अहम योगदान  है.  आपको बता दे कि  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री लखनऊ में 1028 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. 

UP News, CM Yogi, Nitin Gadkari

UP Hindi News: उत्तर प्रदेश को देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सरकार लगातार विकास पर कोशिश कर रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लखनऊ में 1028 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा, बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाले अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है.

बुनियादी ढांचे के ऐतिहासिक विकास का दौर
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि प्रदेश में अब तक 1.25 लाख करोड़ रुपये की सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 1 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और 1 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं पाइपलाइन में हैं. ये भी बताया कि कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण देश में पहली बार ‘ऑटोमेटेड इंटेलिजेंट मशीन एंड गाइडेड कंस्ट्रक्शन’ तकनीक से किया जा रहा है, इसके अलावा, पूर्वांचल के औद्योगिक विकास के लिए वाराणसी से कोलकाता और गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 75,000 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है. 

लॉजिस्टिक लागत कम कर भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाएंगे
गडकरी ने बताया कि भारत में लॉजिस्टिक लागत पहले 16% थी, जिसे घटाकर 9% तक लाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सड़कों के साथ जल, ऊर्जा, परिवहन और संचार क्षेत्रों में भी सुधार किया जा रहा है. 

उत्तर प्रदेश में बड़े औद्योगिक निवेश की तैयारी
गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र के विदर्भ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश आकर्षित किए जा रहे हैं. योगी सरकार ने इन सभी बुनियादी जरूरतों को मजबूत किया है, जिससे उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है।

कुंभ मेले से यूपी की जीडीपी में 3 लाख करोड़ की बढ़ोतरी
गडकरी ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 3 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ. पर्यटन उद्योग के माध्यम से होटल, टैक्सी, रेस्टोरेंट, छोटे व्यवसायों और स्थानीय कारीगरों को इसका सीधा लाभ मिला. 

यूपी बनेगा देश की आर्थिक रीढ़
गडकरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 3.5 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है और अगले कुछ वर्षों में इसे 5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है. 

और पढ़ें: ग्रेटर नोए़डा में बसेगी सिंगापुर और दुबई जैसी सिटी, 759 एकड़ में बनेगा सपनों का शहर, अगले महीने बड़ा ऐलान

खत्म होगा लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन का बोझ, दिल्ली के आनंद विहार-निजामुद्दीन जैसे राजधानी में बनेगी रिंग रेल

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Hindi News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !​

Trending news