Meerut Latest News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से अजगरों से भरी सुरंग मिलने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां महज 5 दिनों के भीतर तीसरा विशालकाय अजगर दिखाई दिया है. अब तक वन विभाग पकड़ने में नाकाम रही है. इसके पोस्टर चस्पा किए गए हैं. नगर निगम नालों की सफाई कर अजगर खोज रही है.
Trending Photos
Meerut Latest Hindi News: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में अजगरों से भरी एक सुरंग मिलने से हड़कंप मचा है. सुरंगों से निकल रहे अजगरों से पूरा इलाका दहशत में है. 20 से 30 फीट लंबे ये अजगर कई जानवरों का शिकार कर चुके थे. कई आवारा कुत्ते गायब हैं. स्थानीय लोग भयभीत हैं कि कहीं कोई इंसान इन अजगरों का निवाला न बन जाए. वन विभाग की टीम उन्हें पकड़ने में जुटी है. सुरंग के आसपास कई मोहल्लों में अफरातफरी का माहौल है. लोगों को चेतावनी देते हुए इसके पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं. नगर निगम की टीमें नालों की सफाई कर अजगर खोजने में जुटी है
लगातार मिल रहे विशालकाय अजगर
जानकारी के मुताबिक, ये सुरंगनुमा जगह जागृति विहार सेक्टर-2 के घने पेड़ों वाले सुनसान इलाके में है. गुरुवार को करीब 7-8 फीट लंबा अजगर यहां सुरंग के पास मिला था. इससे पहले 12 फीट और 30 फीट लंबे अजगर भी देखे जा चुके हैं. हालांकि, वन विभाग की टीम ने पहले अजगर को पकड़ लिया था, लेकिन 30 फीट लंबे अजगर को पकड़ने में नाकाम रही. अब तीसरी बार विशालकाय अजगर दिखाई देने से लोग परेशान हैं.
170 किलो का विशालकाय अजगर, 25 फीट लंबे पायथन ने फैलाई दहशत, आबादी वाले इलाके में पहुंचा
पोस्टर चस्पा किए गए
अजगरों को लेकर मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है. जागृति विहार सेक्टर 2, बिजली घर और कीर्ति पैलेस चौकी के पास अजगर देखे गए हैं. लोगों ने अपने बच्चों को उन इलाकों में जाने से मना कर दिया है, बड़े और बूढ़े भी उधर से नहीं गुजर रहे. वन विभाग अब तक दो अजगर पकड़ चुकी है. लेकिन 30 फुट का एक और अजगर सुरंग से बाहर आया था, लेकिन अब तक पकड़ा नहीं गया. सीसीएसयू छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा है कि सुरंग के आसपास और अजगर हो सकते हैं. अजगरों के पोस्टर लगवाकर लोगों को सावधान किया गया है. वन विभाग के अधिकारी भी टीमें भी लगातार अजगर को पकड़ने जागृति विहार में कांबिंग कर रही हैं.
वन विभाग की लापरवाही पर गुस्सा
स्थानीय निवासी वन विभाग की उदासीनता से नाराज हैं. इलाके में लगातार अजगर देखे जाने के बावजूद अभी तक कोई बड़ा अभियान नहीं चलाया गया. छात्र नेता विनीत चपराणा ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
सुरंग से निकला विशालकाय अजगर लापता, मेरठ की कॉलोनियों में लगे पोस्टर, आबादी वाले इलाकों में अलर्ट
जानवरों को भी खतरा
इलाके में बिजलीघर के आसपास कई पशु घूमते रहते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है इन अजगरों के बाद इलाके में कई जानवर गायब हैं. ये विशालकाय सांप पालतू जानवरों और इंसानों को भी निशाना बना सकते हैं.
कितने अजगर और हैं?
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इस इलाके में अजगरों की इतनी अधिक संख्या कैसे हो गई? क्या यहां अभी और भी अजगर छिपे हैं? लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द व्यापक अभियान चलाकर इलाके को सुरक्षित बनाया जाए. क्या अचानक बढ़ी गर्मी से ये अजगर सुरंग से बिलबिलाकर बाहर आ रहे हैं या फिर कोई और वजह है.
वीडियो देखें: मेरठ में लापता 30 फीट का अजगर, चस्पा पोस्टर, सुरंग से निकले कई अजगर, सुराग देने पर इनाम
और पढे़ं:
वेस्ट यूपी वाले सावधान, महाशिवरात्रि पर ये बड़ा हाईवे बंद रहेगा, ट्रैफिक डायवर्जन होगा
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Meerut Hindi News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !