Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2649858
photoDetails0hindi

मॉल और फाइव स्टार होटल को मात देगा गाजियाबाद बस अड्डा, 14 मंजिला गगनचुंबी इमारत, होटल-रेस्तरां सब कुछ

गाजियाबाद वालों के लिए गुडन्यूज है. जिले के बस अड्डे का कायापलट होने जा रहा है. पुराने बस अड्डे को हाईटेक बनाने की तैयारी हो चुकी है, इसे  यूपी का सबसे हाईटेक बस स्टैंड बनाया जाएगा.

गाजियाबाद में मॉल जैसे बस अड्डा

1/10
गाजियाबाद में मॉल जैसे बस अड्डा

गाजियाबाद में पुराने बस अड्डे को हाईटेक बनाने की योजना तैयार की गई है. कायापलट होने के बाद इसका नजारा देखने लायक ही बनेगा. बाहर से देखने पर यह किसी मॉल से कम नहीं नजर आएगा.

एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

2/10
एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

दावा किया जा रहा है कि गाजियाबाद बस स्टैंड पर एयरपोर्ट की तर्ज पर हाईटेक सुविधाएं लोगों को मिलेंगी. इसका निर्माण पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा.

 

बस स्टैंड में क्या होगा खास

3/10
बस स्टैंड में क्या होगा खास

यह बस स्टैंड गंगनचुंबी इमारत जैसा होगा. इसमें एक दो नहीं बल्कि 14 फ्लोर होंगे.  इसमें दो बसेमेंट भी बनाए जाएंगे. इसमें 350 से ज्यादा कार पार्क हो सकेंगी.

 

फूड कोर्ट और रेस्तरां भी

4/10
फूड कोर्ट और रेस्तरां भी

बताया जा रहा है कि यहां करीब 18 बसों के लिए डिपार्टिंग प्लेटफॉर्म भी बनाए जाएंगे. यहां कमर्शियल कॉम्पलेक्स के अलावा फूट कोर्ट और रेस्तरां भी होगा.

हर फ्लोर पर अलग सुविधा

5/10
हर फ्लोर पर अलग सुविधा

बस स्टैंड का हर फ्लोर अलग-अलग सुविधाओं से लैस होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो 9वीं मंजिल तक किस फ्लोर पर कौन सी सुविधा कहां मिलेगी, इसको तय किया जा चुका है.

पहले फ्लोर पर शॉपिंग शॉप

6/10
पहले फ्लोर पर शॉपिंग शॉप

पहले फ्लोर पर शॉपिंग शॉप, कर्मशियल कॉम्पलेक्स, दूसरे और तीसरे फ्लोर पर फूड कोर्ट और रेस्तरां खोलने की तैयारी की जा रही है. चौथे से 9वें फ्लोर तक बजट होटल का प्रावधान है.

 

यूपी का सबसे हाईटेक बस स्टैंड बनेगा

7/10
यूपी का सबसे हाईटेक बस स्टैंड बनेगा

दावा किया जा रहा है कि गाजियाबाद में बनने जा रहा यह बस अड्डा उत्तर प्रदेश का सबसे हाईटेक बस अड्डा बनेगा. जो किसी मॉल या फाइव स्टार होटल से कम नहीं होगा.

 

कितना खर्च

8/10
कितना खर्च

गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे  को करीब 10, 336 मीटर के क्षेत्रफल में बनाया जा राह है. इसको बनाने में करीब 61 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

 

बस स्टैंड की योजना तैयार

9/10
बस स्टैंड की योजना तैयार

इसके निर्माण के लिए एजेंसी और यूपी परिवहन विभाग के बीच बैठकों का दौर जारी है. पुराने बस अड्डे पर निर्माण कार्य के लिए पिछले साल ही काम शुरू हो चुका है.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.