प्रेमानंद महाराज के बाद धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ गुस्सा फूटा, मथुरा में ब्रजवासियों ने काटा बवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2646441

प्रेमानंद महाराज के बाद धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ गुस्सा फूटा, मथुरा में ब्रजवासियों ने काटा बवाल

Mathura News: वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा को लेकर समर्थन में उतरे बागेश्‍वर बाबा के खिलाफ भी ब्रजवासियों ने विरोध तेज कर दिया है. ब्रजवासी बागेश्‍वर बाबा से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. 

Premanand ji Maharaj

Mathura News: मथुरा वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा को लेकर वृंदावन में विरोध तेज हो हो गया है. वहीं, प्रेमानंद महाराज के बचाव में आए बागेश्‍वर बाबा के पीठाधीश्‍वर पंडित कृष्‍ण शास्‍त्री के ऊपर पर ब्रजवासियों का गुस्‍सा फूट पड़ा है. ब्रजवासियों ने बागेश्‍वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री से माफी मांगने की मांग की है. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, पिछले कुछ दिनों संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा में तेज म्यूजिक ढोल नगाड़े बजाने और आतिशबाजी का सुनरख मार्ग स्थित एनआरआई ग्रीन कॉलोनी के लोगों द्वारा विरोध किया गया था. इसके बाद श्री राधा केलि कुंज आश्रम द्वारा रात्रि पदयात्रा के रूट और स्वरूप में बदलाव कर दिया गया. इसके बाद मामला शांत होने को था, तभी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संत प्रेमानंद की रात्रि पदयात्रा का समर्थन करते हुए विरोध करने वाली महिलाओं एवं अन्य लोगों को दानव की संज्ञा दे दी. 

धीरेंद्र शास्‍त्री के बयानों का विरोध तेज 
यही ही नहीं उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को सनातन विरोधी बताते हुए वृंदावन छोड़कर दिल्ली या कहीं और चले जाने का सुझाव दिया था. इससे बृजवासियों में खासा आक्रोश पनप रहा है. राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के बैनर तले विप्र समाज के लोगों ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिए गए बयान की घोर निंदा की है. साथ ही बृजवासियों के खिलाफ दिए गए बयान को वापस लेने और माफी मांगने की बात कही है. 

धीरेंद्र शास्‍त्री के खिलाफ आवाज बुलंद करने की चेतावनी 
राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के संस्थापक चंद्र लाल शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि बृजवासियों का संत प्रेमानंद की रात्रि पदयात्रा से कोई विरोध नहीं है बल्कि उनके द्वारा जिस तरह से रात्रि में शोरगुल कर पदयात्रा की जा रही है उसका विरोध किया गया है. वहीं उन्होंने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को आड़े हाथ लेते हुए महिलाओं एवं बृजवासियों के लिए कह गए शब्दों को वापस लेने की चेतावनी दी है अन्यथा ब्राह्मण समाज उनके खिलाफ आवाज बुलंद करेगा. 

 

यह भी पढ़ें : दुकानदारी हुई मंदी तो भक्त भी निराश, प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा बंद होने की दोहरी मार

यह भी पढ़ें :  मुठभेड़ में अपराधियों को मारने वाला भी पापी? परेशान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने प्रेमानंद महाराज से पूछा सवाल, मिली अनोखी सलाह

Trending news